scriptमंगलायतन विश्वविद्यालय में 76 विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण व रजत पदक, यहां देखें पूरी सूची | Mangalayatan University Gold silver medal latest news | Patrika News

मंगलायतन विश्वविद्यालय में 76 विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण व रजत पदक, यहां देखें पूरी सूची

locationअलीगढ़Published: May 18, 2019 05:09:51 pm

मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ का दीक्षांत समारोह 19 मई को होगा।

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक स्वर्ण पदक छात्राओं ने प्राप्त करके अपनी श्रेश्ठता को कायम रखा है। विवि 2015 से 2018 बैच तक के कुल 35 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेगा। दीक्षांत समारोह में 41 विद्यार्थियों को रजत पदक दिये जाएंगे। दीक्षांत समारोह 19 मई को होगा।

इन विद्याथियों को मिलगा स्वर्ण पदक
निधि शर्मा, प्रणव सिंघल , मंजू मोह, सुजाता कुमारी, चक्रेश कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, देश दीपक कुशवाह, पिंकी यादव, दिव्यांशी जैन, आकांशा अग्रवाल, शिवानी सोनारे, मधुर जैन, गीता वार्ष्णेय श्वेता अग्रवाल, उमेश कुमार शर्मा, रश्मि राज, निखत फात्मा राशिका सिंह, जैकी राजा, गुलफ्शान खान, शाहबाज खान, प्रशांत, दुष्यंत कुमार, मोहित अग्रवाल, जुनैद अख्तर, वर्षा शर्मा, प्रियंका जुरेल, तम्मना सिंह, अनुप्रिया शुक्ला, तन्वी सिंघई, रामनिवास, माधुरी, प्रिया गोस्वामी, दीपक कुमार, सईद मोहद शोएब।

इनको मिलेगा रजत पदक
श्रेया सिंह, राहुल कुमार, विजयता सिंह, प्रदीप कुमार गोयल, भारती जैन, दिव्या सारस्वत, शुभी अग्रवाल, सुप्रिया जैन, प्रीति सिंह, यश जैन, अल्कि दीक्षित, दिव्यांशी जैन, राहुल कुमार, यामिनी सिंह, ज्योति पांडे, रवि शंकर सिंह, सुधीर कुमार, प्रियंका वार्ष्णेय, शुभम पचौरी, पूजा गोयल, नीलम मेहरा, भावना, निधि, अभिषेक कुशवाह, अमनदीप सिंह, प्राची जैन, शशांक जैन, संतोष कुमार, मो.अब्दुल्लाह खान, यदुवेन्द्र सिंह, वसीम अहमद, साहिल बजाज, सौरव गर्ग, तान्या गर्ग, फरहाना सुल्तान, पूर्णिमा सारस्वत, शिरीन अख्तर, श्रष्टि जैन, पल्लवी यादव, राहुल, विकास कुमार कुशवाह, राज कुमारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो