scriptमहिला सशक्तिकरण के लिए माधुरी दीक्षित ने काजल धीरज को दिया एक्सिलेन्स अवॉर्ड | Bollywood actress Madhuri Dixit Honored himadri Dhiraj in mumbai | Patrika News

महिला सशक्तिकरण के लिए माधुरी दीक्षित ने काजल धीरज को दिया एक्सिलेन्स अवॉर्ड

locationअलीगढ़Published: Oct 21, 2019 06:13:03 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

-देश-विदेश की प्रतिभाओं के बीच मां-बेटी नें बढ़ाया अलीगढ़ का मान
-बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को मिला ‘डांसिंग दिवा’ अवार्ड
-गृह लक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन, वीमेन एम्पावरमेंट के लिए हुईं सम्मानित
 

Madhuri dixit

Madhuri dixit

अलीगढ़। देश व विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं के बीच मुम्बई में बॉलीवुड सुपर स्टार पद्मश्री माधुरी दीक्षित द्वारा ‘ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड’ ग्रहण कर अलीगढ़ की काजल धीरज नें एक बार फिर अलीगढ़ का गौरव बढ़ाया है। बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को ‘डांसिंग दिवा’ अवार्ड मिलनें से वो भी खासी उत्त्साहित हैं। मुम्बई के होटल ग्रैंड हयात में एक अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी में गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन व इनर व्हील क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट काजल धीरज को ‘वीमेन एम्पावरमेंट’ के लिये ‘ग्लोबल एक्सिलेन्स अवॉर्ड’ देकर माधुरी दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की नेक पहल, सिपाही और होमगार्ड को परोसा खाना- देखें वीडियो

बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ‘डांसिंग दिवा’ सम्मान

यह अवार्ड देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगपति, इनोवेटर्स, चिकित्सकों, समाजसेवी आदि महिला व पुरुषों के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, गौहर खान, रित्विक धंजानी, कोरियोग्राफर मेलविन लुइस आदि के साथ समाज सेविका काजल धीरज को दिया गया। बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को भी ‘डांसिंग दिवा’ का गौरवमयी सम्मान माधुरी दीक्षित द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़ें

सेल टैक्स कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Madhuri dixit
पेंसिल स्केच भेंट किया

इस अवार्ड सेरेमनी में बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ने पद्मश्री माधुरी दीक्षित को चित्रकार पारसमणि द्वारा बनाई गई पेंसिल स्केच भी भेंट की। जिसे देख वो बोलीं, कि उसे वह अपने ड्रॉइंग रूम में लगाएंगी। कार्यक्रम में सिने व टीवी जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें

Person of the Week: तलाक पीड़ित महिलाओं की आवाज बनी फरहत

क्यों मिला सम्मान

ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित हुई काजल धीरज महिलाओं के प्रति समर्पित संस्था गृह लक्ष्मी फाउंडेशन, अंतराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब, भारत विकास परिषद, अलीगढ़ कल्चरल क्लब आदि के अलावा डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन आदि से जुड़ कर सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सेवारत हैं। उन्होंने, अपनी इस बड़ी उपलब्धि को बुजुर्गों का आशीर्वाद, परिवार व मित्रों के मार्गदर्शन की परिणति बताया है। वे जर्नलिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज की धर्म पत्नी है, जो अवॉर्ड सेरेमनी में साथ रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो