scriptweather report: मई में तपा रही गर्मी, ठंडक नहीं हो रही नसीब | weather report: bright sunshine in May, temprature changes | Patrika News

weather report: मई में तपा रही गर्मी, ठंडक नहीं हो रही नसीब

locationअजमेरPublished: May 24, 2019 09:05:38 am

Submitted by:

raktim tiwari

ते मई में गर्मी के आगे पंखे और कूलर का दम फूलता देखा जा सकता है।

weather in ajmer

weather in ajmer

अजमेर. गर्मी से जनजीवन बेहाल है। झुलसाती धूप और गर्मी के तेवर बने हुए हैं। रविवार सुबह सूरज निकलने के साथ गर्मी हो गई है। लोगों को ठंडक नसीब नहीं हो रही है। इन दिनों अधिकतम तापमान 41.6 से 42 डिग्री के बीच कायम है।
सुबह से ही सूरज ने आग बरसानी शुरू कर दी। तेज धूप में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हवा में भी कहीं ठंडापन नहीं महसूस हो रहा है। जाते मई में गर्मी के आगे पंखे और कूलर का दम फूलता देखा जा सकता है। एसी से जरूर लोगों को कुछ राहत मिल रही है।
तपते सूरज से घरों-दफ्तरों के फर्श, दीवार और सडक़ें भट्टी की तरह तप रही हैं । इन दिनों जगह-जगह छायादार स्थानों और पेड़ों के नीचे लोगों का जमघट देखा जा सकता है। न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच कायम है।
यह है गर्माहट बढऩे का कारण

मौसम विभाग और पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो सोलर रेडिएशन लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते भीषण गर्माहट बनी हुई है। मानसून के केरल पहुंचने और आगे बढऩे तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो