scriptबॉल बनी दो बच्चों की मौत का कारण | Two teenagers died due to drowning in the pond | Patrika News
अजमेर

बॉल बनी दो बच्चों की मौत का कारण

तालाब में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत
पानी में गिरी बॉल को निकालने तालाब में उतरे थे

अजमेरMar 27, 2024 / 01:20 am

tarun kashyap

बॉल बनी दो बच्चों की मौत का कारण

पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी लेते नगरपालिका सावर के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत

केकड़ी जिले के सावर कस्बे में खादी भण्डार के पीछे स्थित तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों पानी में गिरी बॉल को निकालने तालाब में उतरे थे। ग्रामीणों व पुलिस ने दोनों के शवों को तालाब से निकालकर सावर अस्पताल पहुंचाया।घटना के अनुसार सावर निवासी जिशान शेख (15) पुत्र मोहम्मद शरीफ व रेहान रजा उर्फ रिहान (17 )पुत्र तालिब हुसैन दोनों मंगलवार दोपहर को सावर कस्बे के खादी भंडार के पीछे स्थित तालाब के पास बॉल से खेल रहे थे। बॉल तालाब के पानी में जा गिरी। बॉल को निकालने के लिए जिशान शेख तालाब के पानी में चला गया। तालाब में गहरा गड्ढा होने से वह डूबने लगा। उसका साथी मित्र रेहान उसको बचाने के लिए तालाब में कूद गया। लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों किशोर डूब गए। पास ही बकरियां व मवेशी चरा रहे लोग दौड़ कर उन्हें बचाने आए लेकिन तब तक दोनों की डूबने से मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर सावर पुलिस व पीड़ित परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों एवं पुलिस सहित परिवार के लोगों ने पानी में डूबे दोनों किशोर के शवों को बाहर निकाला और सावर के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर नगरपालिका सावर के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत, थाना प्रभारी सुमन चौधरी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पंचनामे की कार्रवाई कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। सावर पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित परिवार के आसपास के घरों में शोक छा गया।

Home / Ajmer / बॉल बनी दो बच्चों की मौत का कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो