scriptस्मार्ट बनने वाला है अजमेर, सीवर लाइन में दौड़ेगा शहर का पानी | Sever line work start in ajmer, water flows in sever | Patrika News

स्मार्ट बनने वाला है अजमेर, सीवर लाइन में दौड़ेगा शहर का पानी

locationअजमेरPublished: Feb 18, 2019 06:49:47 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

sever line in ajmer

sever line in ajmer

अजमेर.

स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 12 वार्डों में सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। लाइन डालन के बाद इन वार्डो में 10 हजार कनेक्शन जारी किए जाएंगे। सीवर लाइन डालने तथा कनेक्शन का कार्य नगर निगम करवाएगा। फिलहाल पैकेज नम्बर 6 में शामिल वार्ड नम्बर 39,40,42 व 43 तथा पैकेज नम्बर 9 में शामिल वार्ड 52,53,54 व 55 में सीवर लाइन डाली जाएगी। जबकि पैकेज नम्बर 10 में शामिल किए गए वार्ड नम्बर 56,57,58 तथा 60 में जल्द ही सीवर लाइन डालने का काम शुरू होगा। तीन पैकेज पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गौरतलब है कि शहर में सीवर लाइन डोलने के लिए वार्डो को 11 पैकेज में बांटा गया है। प्रत्येक पैकेज में 4-5 वार्ड शामिल किए गए हैं। इन पैकेजों में 40 हजार सीवर कनेक्शन किया जाना प्रस्तावित है। स्मार्ट सिटी के तहत तीन पैकेज में सीवर लाइन डालने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है लेकिन अभी 8 वार्डों में सीवर लाइन डालने के लिए नगर निगम को ठेकेदारों का इंतजार है। नगर निगम को शहर में कुल 82 हजार सीवर कनेक्शन जारी करने हैं लेकिन अब तक 25 हजार कनेक्शन ही जारी किए गए है।
शहर में कुल 371 किमी सीवर लाइन

शहर में पीएचईडी, आरयूआईडीपी, बीएसयूपी, जेएनएनयूआरएम तथा अमृत फेज वन के तहत अब तक कुछ 371.68 किमी सीवर लाइन डाली गई है। इसमें दरगाह क्षेत्र में पीएचईडी ने 1994 में 8.30 किमी लाइन डाली थी। जबकि आरयूआईडीपी ने 2002 से 2008 के दौरान 207 किमी लाइन डाली। इसमें 30 किमी लाइन का फ्लो टेस्ट नहीं हुआ। जबकि सावित्री स्कूल के पास मिसिंग लिंक, राजाकोठी स्कूल के पास श्रीनगर रोड पुलिया मदार के पास मिसिंग लिंक / लाइन चॉक है। बीएसयूपी के तहत वर्ष 2010-2013 के बीच 6.12 किमी सीवर लाइन डाली जा चुकी है। जेएनएनयूआरएम के तहत वर्ष 2008-2017 के बीच 112.70 किमी लाइन डाली गई है। वही अमृत फेज-1 में अब तक 46.39 किमी लाइन स्वीकृत हुई अब तक 37.39 किमी लाइन डाली जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो