scriptबेसमेंट में चल रहे होटल-रेस्टोरेंट | Running in the basement hotel-restaurant | Patrika News

बेसमेंट में चल रहे होटल-रेस्टोरेंट

locationअजमेरPublished: May 27, 2019 11:57:29 am

Submitted by:

bhupendra singh

सडक़ पर खड़े हो रहे वाहन, जोखिम में लोगों की जान

Running in the basement hotel-restaurant

बेसमेंट में चल रहे होटल-रेस्टोरेंट

अजमेर. शहर में नियम कायदों को ताक पर रखकर बनाए गए कॉम्प्लेस तथा होटल संचालक आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हें। साम दाम दंड भेद की नीति से नक्शा पास तो पास करवा लिया जाता है लेकिन निर्माण इसके वितरीत हो रहे हैं। बहुमंजिली भवनों में पार्किग अनिवार्य है। निर्माण के दौरान पार्किग बनाई भी जाती है लेकिन बाद में इसका उपयोग दुकानें, शोरूम तथा रेस्टोरेंट के संचालन के रूप में उपयोग होने लगता है। निर्माणकर्ता इससे लाखों कमा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही आमजनता की जान भी जोखिम में डाली जा रही है। वैशाली नगर के प्रमुख कॉम्पेक्सों में पार्र्किंग में रेस्टोरेंट चल रहे हैं। कइयों ने तो शोरूम भी खोल दिए। जयपुर रोड, हाथीभाटा, दरगाह बाजार, नला बाजार, पुरानी मंडी का भी यही हाल है। नियमानुसार पार्र्किंग में वाहन ही खड़े किए जा सकते हैं लेकिन यहां होटल व रेस्टोंरेट चलाए जा रहे हैं। पार्र्किंग के पास ही अधिकतर के निकास द्वार भी है। इन भवनों में आग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इन कॉम्प्लेस तथा होटल व रेस्टोंरेंट में आने वाले लोगों के वाहन सडक़ पर ही खड़े होत हैं। इससे सडक़ पर जाम लगता है तथा अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिन महकमों ने नक्शे पास किए है वे नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के बजाय आंखें मूंदे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो