scriptRPSC: सितंबर तक कर लें आराम, फिर चलेगी सिर्फ प्रतियोगी परीक्षा | RPSC: recruitment exam start from october | Patrika News

RPSC: सितंबर तक कर लें आराम, फिर चलेगी सिर्फ प्रतियोगी परीक्षा

locationअजमेरPublished: Aug 16, 2019 09:52:46 am

Submitted by:

raktim tiwari

आयोग को विज्ञापन जारी कर दोनों श्रेणियों में आवेदकों को पुन: आवेदन का अवसर देना है। आयोग ने संबंधित विभागों से पदों सहित अन्य जानकारियां मांगी है।

rpsc recruitment exam

rpsc recruitment exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर अक्टूबर से शुरू होगा। राज्य अभियांत्रिकी सेवा (मुख्य) परीक्षा-2018 से इसकी शुरुआत होगी। इनमें सहायक अभियंता, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (forensic lab), सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (public relation dept), तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथियां शामिल हैं।
आयोग 9 से 10 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला)परीक्षा-2019 का आयोजन करेगा। इसके अलावा 9 से 11 अक्टूबर तक सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन होगा। इसी दौरान 21 अक्टूबर को जनसंपर्क अधिकारी पद की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपाचार्य/अधीक्षक परीक्षा 4 से 6 नवंबर और समूह अनुदेशक सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (टीएसपी/नॉन टीएसपी) परीक्षा 7 नवंबर को होगी।
इन परीक्षाओं की होनी है तिथि तय
आयोग को फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (चिक्तिसा शिक्षा विभाग), व्याख्याता स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग, सहायक वन संरक्षक (assistant forest conservation) एवं वन रेंज अधिकारी (forest range officer)ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 और प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) (school lecturer) की तिथि तय करनी हैं। यह परीक्षाएं पूर्व में जुलाई से सितंबर के बीच होनी थी। लेकिन कार्मिक विभाग ने आयोग को पत्र भेजकर अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों (aspirants) को आरक्षण का लाभ देने के लिए कहा है। इसके चलते आयोग को विज्ञापन जारी कर दोनों श्रेणियों में आवेदकों को पुन: आवेदन का अवसर देना है। आयोग ने संबंधित विभागों से पदों सहित अन्य जानकारियां मांगी है।
काउंसलिंग पत्र वेबसाइट पर अपलोड
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत द्वितीय चरण की काउंसलिंग 19 अगस्त से प्रारंभ होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों के काउंसलिंग पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। रोल नंबर 127038 से 215681 तक के 2152 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग 19 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी। विस्तृत कार्यक्रम और अभ्यर्थियों के काउंसलिंग पत्र आयोग की वेबसाइट (website) पर अपलोड कर दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो