script

Pushk- पोर्टल पर अपडेप किए बगैर सरकार को भेजी वार्ड परिसीमन की अभिशंसा

locationअजमेरPublished: Jul 21, 2019 07:11:22 pm

Submitted by:

baljeet singh

पुष्कर नगरपालिका के पांच वार्ड बढ़ाने की प्रक्रिया में तकनीकी कोताही

Pushk-Appreciation of the dispersed ward sent to the government withou

pushkar Nagar Palika

पुष्कर. नगरपालिका प्रबंधन की ओर से पांच वार्ड बढ़ाते हुए 25 नए वार्ड बनाने की सूचियां स्वीकृति के लिए निकाय निदेशक जयपुर को तो भेज दी गई लेकिन विभागीय पोर्टल अपडेट नहीं किया गया। तकनीकी लापरवाही के कारण अब सरकारी स्वीकृति के बाद ही ऑनलाइन अपडेट किया जा सकेगा।
पुष्कर नगरपालिका के चुनाव संभवत: नवम्बर माह में प्रस्तावित है। इससे पहले सरकारी निर्देशों के अनुसार पालिका के बीस से बढ़ाकर पच्चीस वार्ड बना दिए गए। पालिका स्तर पर नए पच्चीस वार्डों की नई सूचियों की हार्ड कॉपी सहित आपत्तियों के साथ स्थानीय निकाय निदेशक को भेजी गई है तथा पार्षदों को भी नई सूचियां उपलब्ध करा दी गई है लेकिन पालिका के विभागीय ऑनलाइन साइट पर पुराने वार्ड की सूचियां की है। विभागीय पोर्टल अपडेट नही किया गया है। नौ वार्ड तोडकऱ पांच नए बार्ड बनाए पालिका की ओर से नौ वार्डों की जनसंख्या को घटाते हुए पांच नए वार्ड बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या एक व दो को विभाजित करते हुए वार्ड संख्या एक, दो व तीन बनाए गए हैं। इसी प्रकार वार्ड सात व आठ को तोडकऱ आठ, नौ व दस वार्ड बनाया गया है। वार्ड छह व सोलह में से वार्ड नंबर सात, उन्नीस, व बीस नंबर वार्ड बनाए गए हैं। वार्ड नंबर चौदह व पद्रह में से वार्ड नंबर सोलह, सत्रह तथा अठारह बनाए हैं। वार्ड बीस को तोडकऱ वार्ड संख्या चौबीस व पच्चीस बनाए गए हैं।
इनका कहना है
सरकारी गाइड लाइन के अनुसार वार्डों की जनसंख्या को आधार बनाते हुए पांच नए वार्ड बनाए गए हंै। आपत्तियों को शामिल करते हुए नए वार्डो की सूचियां स्थानीय निकाय निदेशालय भेजी गई है।
– रेखा जैसवानी, ईओ पुष्कर नगर पालिका

ट्रेंडिंग वीडियो