scriptनगर निगम ने ढहाया जर्जर भवन | Patrika News
अजमेर

नगर निगम ने ढहाया जर्जर भवन

4 Photos
5 years ago
1/4

अजमेर. नगर निगम ने जर्जर भवन के मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वार्ड नम्बर-12 उसरी गेट के अंदर साई दरबार के पास गली में जर्जर भवन को ढहा दिया। इससे पूर्व निगम अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में भवन के ताले खुलवाए तथा सामान बाहर निकलवाया। इसके बाद जर्जर भवन को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई।

2/4

जर्जर भवन को ढहा दिया : निगम की कार्रवाई में एक्सईएन नाहर सिंह, एईएन ललित मोहन, विष्णु अड़ानिया, जेईएन पिंकी सिंगाडिय़ा, सब इंस्पेक्टर राजाराम तथा पुलिसकर्मी शामिल हुए।

3/4

पूर्व में जारी हुए थे नोटिस

भवन स्वामी व किराएदारों को भवन को सुरक्षित करने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन सम्पत्ति विवाद के कारण जर्जर भवन को सुरक्षित नहीं किया गया। बरसात के दौरान 6 जुलाई को भवन की छत गिर गई।

4/4

इसके बाद फिर निगम ने सम्पत्ति स्वामी माधव नारायण व परमेश्वर सक्सेना को नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा भवन में पूर्व में निवास कर रहे किराएदार गोविंद शर्मा, राम संजीवन सिंह चौहान, विद्या देवी को जर्जर भवन के कमरों में लगे ताले खोलने तथा सामान निकालने के लिए नोटिस जारी किए गए।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.