scriptJLN Hospital : परिसर में अटकी रही “जान”, पार्किंग व्यवस्था की उड़ी खूब धज्जियां | JLN hospital parking system violated ajmer rajasthan news | Patrika News
अजमेर

JLN Hospital : परिसर में अटकी रही “जान”, पार्किंग व्यवस्था की उड़ी खूब धज्जियां

JLN Hospital Ajmer : जवाहर लाल नेहरू अस्पताल परिसर में ही एम्बुलेंस आपातकालीन इकाई तक नहीं पहुंच पा रही है। अस्पताल परिसर में बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था के चलते गुरुवार को भी एम्बुलेंस, दुपहिया व अन्य वाहनों की आवाजाही व दोनों छोर पर पार्किंग के चलते फंस गई।

अजमेरFeb 09, 2024 / 01:06 pm

Ashish

jln_hospital.jpg

Rajasthan News : जवाहर लाल नेहरू अस्पताल परिसर में ही एम्बुलेंस आपातकालीन इकाई तक नहीं पहुंच पा रही है। अस्पताल परिसर में बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था के चलते गुरुवार को भी एम्बुलेंस, दुपहिया व अन्य वाहनों की आवाजाही व दोनों छोर पर पार्किंग के चलते फंस गई।

 

JLN Parking System Violated : जवाहर लाल नेहरू अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था अभी तक सुचारू नहीं हो पाई। शिशु रोग विभाग में बीमार बच्चे को लेकर आई एम्बुलेंस को निकलने में ही परेशानी हो गई, जबकि एम्बुलेंस के लिए अस्पताल परिसर में कोई गतिरोध नहीं होना चाहिए। वाहनों के निकलने के बाद एम्बुलेंस पहुंच पाई।

 

 

फिर निरीक्षण, हिदायत का क्या असर ?

 

 

अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पिछले चार सप्ताह से निरीक्षण किए जा रहे हैं। सभी में पार्किंग की बदहाल स्थिति सामने आई। सभी अधिकारियों ने पार्किंग ठेकेदार, सुपरवाइजर आदि को हिदायत दी, कार्रवाई के निर्देश दिए, ठेका बदलने की बात कही मगर वही ढाक के तीन पात की कहावत चरितार्थ हो रही है।

Hindi News/ Ajmer / JLN Hospital : परिसर में अटकी रही “जान”, पार्किंग व्यवस्था की उड़ी खूब धज्जियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो