scriptHigh Security Jail: नहीं सुरक्षित, मिले मोबाइल, छानबीन में जुटी पुलिस | High Security Jail: police found mobile in jail | Patrika News
अजमेर

High Security Jail: नहीं सुरक्षित, मिले मोबाइल, छानबीन में जुटी पुलिस

बंद है प्रदेश के कुख्यात बंदी

अजमेरJul 21, 2019 / 04:00 pm

Amit

High Security Jail: police found mobile in jail

High Security Jail: नहीं सुरक्षित, मिले मोबाइल, छानबीन में जुटी पुलिस

अजमेर. सेंट्रल जेल में बंदियों से सुविधा शुल्क वसूली का खेल सामने आते ही कैदियों में खलबली मच गई है। घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल (High Security Jail) में तलाशी के दौरान पत्थर के नीचे दो मोबाइल मिले। जेल प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने (civil lines police) में मामला दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल (High Security Jail) अधीक्षक ने हाल में तलाशी (searching) अभियान चलाया। इस दौरान जेल (jail) के ब्लॉक (Block) नंबर तीन और चार के मध्य दो मोबाइल (mobile) नजर आए। दोनों मोबाइल पत्थर के नीचे रखे हुए थे। अधीक्षक ने तत्काल सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला (fir) दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
सेंट्रल जेल (central jail) में हुई कार्रवाई का खौफ!
सेंट्रल जेल (central jail) में 20 जुलाई को बंदियों से सुविधा शुल्क वसूली का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में चार जेल प्रहरी, सजायाफ्ता कैदी और उसके दो साथी दलालों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पकड़ा था। जेल में लंबे अर्से शुल्क वसूल कर कैदियों तक मोबाइल और अन्य सामान पहुंचाना जारी है। अब हाई सिक्योरिटी जेल (High Security Jail) में मोबाइल पत्थर के नीचे छुपाने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक स्तर पर इसे सेंट्रल जेल में हुई कार्रवाई से कैदियों में हडक़म्प अथवा खौफ माना जा रहा है। लेकिन सिविल लाइंस थाना पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुट गई है।
Ajmer Jail: 15 सौ रुपए में बीड़ी, तीन हजार में सिगरेट, 6 सौ रुपए में गुटखा

मजबूत किलेबंदी फिर भी पहुंच रहा सामान
प्रदेश में अजमेर में सबसे मजबूत हाई सिक्योरिटी (High Security Jail) जेल बनाई गई है। इसमें प्रदेश के कुख्यात अपराधियों को रखा गया है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत है। इसके बावजूद जेल में मोबाइल और अन्य सामान का पहुंचना गंभीर है। मालूम हो कि पिछले दिनों ही सेंट्रल जेल (central jail) में करीब तीन-चार मोबाइल (mobile) बरामद हुए थे।

Home / Ajmer / High Security Jail: नहीं सुरक्षित, मिले मोबाइल, छानबीन में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो