script

cbse: 5 जून तक भरें ये फार्म, वरना पछताएंगे साल भर तक

locationअजमेरPublished: Jun 02, 2019 03:14:07 pm

Submitted by:

raktim tiwari

सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 जुलाई से होगी शुरू।

cbse compartment exam 2019

cbse compartment exam 2019

अजमेर. सीबीएसई ने बारहवीं और दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन भरवाने जारी हैं। स्कूलपांच हजार रुपए विलंब शुल्क देकर सप्लीमेंट्री योग्य विद्यार्थियों की सूची अपलोड कर सकेंगे।

अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 11 हजार 117 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। इनमें 7385 छात्र और 3732 छात्राएं हैं। दसवीं में 8256 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। इनमें 6062 छात्र और 2194 छात्राएं हैं। इनमें नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं।
आवेदन भरने जारी

परीक्षा के आवेदन भरने जारी हैं। पांच हजार रुपए विलम्ब शुल्क देकर 5 जून तक विद्यार्थियों की सूची अपलोड हो सकेगी। मालूम हो कि इस बार दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं में अजमेर, नई दिल्ली, प्रयागराज, देहरादून, तिरुवनंतपुरम, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी और पंचकुला रीजन में करीब 31 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। बारहवीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 जुलाई को होगी। दसवीं की विषयवार पूरक परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी।
रिजल्ट भी आएंगे जल्दी

सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 10 जुलाई को खत्म हो जाएंगी। इसके चलते रिजल्ट भी जुलाई अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। जबकि पिछले साल तक सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होती थीं। परिणाम अगस्त के अंत तक जारी होते थे।

ट्रेंडिंग वीडियो