scriptबुलेट ट्रेन से जुड़े प्रश्न को लेकर सदन में हंगामा | Uproar on Bullet train project in Gujarat assembly | Patrika News

बुलेट ट्रेन से जुड़े प्रश्न को लेकर सदन में हंगामा

locationअहमदाबादPublished: Feb 19, 2019 11:50:28 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-कांग्रेसी विधायकों के साथ-साथ निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने उठाए सवाल

Bullet train, Gujarat assembly

बुलेट ट्रेन से जुड़े प्रश्न को लेकर सदन में हंगामा

गांधीनगर. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रश्न पर मंगलवार को राज्य विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया। करजण के कांग्रेस विधायक अक्षय कुमार पटेल के पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के जानकारी देने के दौरान कई तरह की टिप्पणी से सदन में बवाल मचा।
इस मामले में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता परेश धानाणी ने कहा कि प्रभावित किसानों का इसे लेकर आंदोलन जारी है तो क्या राज्य सरकार किसानों की जमीन लेकर विकास करना चाहती है? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण 2013 के मूल विधेयक के प्रभाव से लागू करना चाहती है?
उपमुख्यमंत्री से जानना चाहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से प्रभावित किसानों को बाजार कीमत या जंत्री कीमत-किस पर मुआवजा दिया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शैलेष परमार ने पूछना चाहा कि मूल जमीन अधिग्रहण अधिनियम में 70 फीसदी प्रभावित लोगों से सहमति की बात कही गई है, तो क्या ऐसा किया गया है?
उधर वलसाड के कपराडा से कांग्रेस विधायक जीतू चौधरी ने जानना चाहा कि इस प्रोजेक्ट से गरीब किसानों की आजीविका छीन जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो