scriptवेरावल -झांसी के बीच दौड़ेगी होलीडे स्पेशल ट्रेन | Special train to be run between veraval to jhansi | Patrika News
अहमदाबाद

वेरावल -झांसी के बीच दौड़ेगी होलीडे स्पेशल ट्रेन

– बुकिंग आज से होगा प्रारम्भ

अहमदाबादApr 06, 2019 / 11:06 pm

Pushpendra Rajput

train

वेरावल -झांसी के बीच दौड़ेगी होलीडे स्पेशल ट्रेन

राजकोट. ट्रेनों में हो रही भीड़़ को कम करने रेलवे प्रशासन की ओर से अप्रैल से जून तक वेरावल और झांसी के बीच साप्ताहिक होलीडे स्पेशल ट्रेन (०४१८८/०४१८७) दौड़ाई जाएगी। इस विशेष ट्रेन की १२ ट्रीप चलेगी।
राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे के अनुसार ट्रेन संख्या ०४१८८ वेरावल-झांसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार सुबह ०६.३५ बजे वेरावल से प्रस्थान करेगी, जो शुक्रवार सुबह ११.४० बजे राजकोट पहुंचेगी तथा शनिवार शाम ६ बजे झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन १२ अप्रैल से लेकर २८ जून तक चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०४१८७ झांसी-वेरावल स्पेशल ट्रेन झांसी स्टेशन से प्रत्येक बुधवार शाम ७.३० बजे प्रस्थान करेगी, जो शुक्रवार सुबह ०१.०८ बजे राजकोट पहुंचेगी तथा शुक्रवार सुबह ०४.३५ बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन १० अप्रैल से लेकर २६ जून तक चलेगी।
इस ट्रेन में २१ कोच होंगे जिसमें १ सेकंड एसी कोच, ३ थ्री एसी कोच, ०७ स्लीपर कोच, ०८ जनरल कोच और २ लगेज वान शामिल हैं। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में जूनागढ़, जेतलसर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, भीलड़ी, धनेरा, रानीवारा, मारवाड़ भीनमल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समधरी, लुणी, भगत की कोठी, जोधपुर, गोटन, मेरटा रोड, देगाना, मकराना, कूचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा केंट्ट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, डाबरा तथा दतिया स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या ०४१८८ वेरावल-झांसी स्पेशल ट्रेन की बुकिंग रविवार से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

Home / Ahmedabad / वेरावल -झांसी के बीच दौड़ेगी होलीडे स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो