scriptखाद की बोरियों का मामला: करीब सप्ताह तक बंद रहेगी खाद की बिक्री | Sales of Fertilizers will be suspended till a week: GFSC | Patrika News

खाद की बोरियों का मामला: करीब सप्ताह तक बंद रहेगी खाद की बिक्री

locationअहमदाबादPublished: May 14, 2019 01:06:10 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-वजन कम होने की शिकायत अब तक कभी नहीं मिली थी

fertilizers, GFSC, Gujarat

खाद की बोरियों का मामला: करीब सप्ताह तक बंद रहेगी खाद की बिक्री

अहमदाबाद. राज्य के विभिन्न सरकारी डिपो में कथित रूप से 500 ग्राम तक की कम वजन वाली डीएपी खाद की बोरियों के मामले में फिलहाल एक सप्ताह तक सरकारी डिपो पर खाद की बिक्री बंद रहेगी।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएसएफसी) ने प्रबंध निदेशक सुजीत गुलाटी ने कहा कि वजन कम होने की शिकायत अब तक कभी नहीं मिली थी, इसलिए अब तक इस संबंध में किसी तरह के जांच की जरूरत नहीं समझी गई।
गुलाटी ने यह घोषणा की कि जांच समिति और खाद के वजन को लेकर पूरी प्रक्रिया को दुरुस्त करने में अधिकतम एक सप्ताह का समय लग सकता है। इसलिए फिलहाल एक सप्ताह तक सरकारी डिपो पर खाद की बिक्री बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यह पूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द खत्म हो जिससे बिक्री भी जल्द आरंभ हो सके।

गुलाटी ने किसानों से यह भी अपील की कि वे फटी हुई खाद की बोरी नहीं लेें और यदि उन्हें खाद की बोरी खरीदनी है तो सेंटर पर ही वजन कराएं जिससे वजन में कमी को लेकर शंका नहीं रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो