scriptसाइंस सिटी में रोबोट पूछेगा- चाय या कॉफी!, ऑर्डर देने पर बनाकर परोसेगा भी व्यंजन | Patrika News
अहमदाबाद

साइंस सिटी में रोबोट पूछेगा- चाय या कॉफी!, ऑर्डर देने पर बनाकर परोसेगा भी व्यंजन

5 Photos
5 years ago
1/5

गुजरात साइंस सिटी में आगामी साल आपके पहुंचने पर रोबोट आपके पास आकर पूछेगा कि 'आप क्या लेना पसंद करेंगे। चाय या कॉफी।' आपके हाथ में मेन्यू देगा और आप जो भी चाय, कॉफी, समोसा, सेन्डविच व अन्य व्यंजन का ऑर्डर देंगे। उस व्यंजन को बनाकर आपको परोसेगा भी। रोबोट आपसे हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती भाषा में भी बातचीत करेगा।

2/5

यह सब बहुत जल्द ही संभवत: आगामी वर्ष २०१९ के अंतिम महीनों में साकार होने की संभावना है। अहमदाबाद स्थित गुजरात साइंस सिटी में १० हजार वर्ग मीटर में 120 करोड़ की लागत से देश की पहली रोबोटिक गैलरी एवं रोबोम्यूजिम तैयार किया जा रहा है। यहां पर आपको 150 बहुविध काम करने वाले रोबोट देखने को मिलेंगे।
इस गैलरी व म्यूजिम में एक रोबो कैफे भी होगा, जिसमें रोबो वेटर और रोबो सेफ होंगे। यहां कुल चार रोबो वेटर और इतने ही सेफ होंगे, जो यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसके दिए ऑर्डर के अनुरूप लजीज व्यंजन बनाकर परोसेंगे।

3/5

इसके लिए तैयार किए गए रोबो वेटर का मंगलवार को गुजरात साइंस सिटी में निर्दशन किया गया। गुजरात साइंस सिटी के कार्यकारी निदेशक एस.डी.वोरा की उपस्थिति में किए गए निदर्शन में रोबो वेटर ने चाय लाकर परोसी। इस दौरान साइंस सिटी घूमने आने वाले बच्चों ने भी रोबो वेटर को निहारा जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

4/5

इसके लिए तैयार किए गए रोबो वेटर का मंगलवार को गुजरात साइंस सिटी में निर्दशन किया गया। गुजरात साइंस सिटी के कार्यकारी निदेशक एस.डी.वोरा की उपस्थिति में किए गए निदर्शन में रोबो वेटर ने चाय लाकर परोसी। इस दौरान साइंस सिटी घूमने आने वाले बच्चों ने भी रोबो वेटर को निहारा जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

5/5

इसके लिए तैयार किए गए रोबो वेटर का मंगलवार को गुजरात साइंस सिटी में निर्दशन किया गया। गुजरात साइंस सिटी के कार्यकारी निदेशक एस.डी.वोरा की उपस्थिति में किए गए निदर्शन में रोबो वेटर ने चाय लाकर परोसी। इस दौरान साइंस सिटी घूमने आने वाले बच्चों ने भी रोबो वेटर को निहारा जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.