scriptवेस्ट वॉटर का अवैध कनेक्शन करने पर फैक्ट्री पर एक लाख का जुर्माना | One lakh fines on factory for illegal water connection | Patrika News

वेस्ट वॉटर का अवैध कनेक्शन करने पर फैक्ट्री पर एक लाख का जुर्माना

locationअहमदाबादPublished: Jul 19, 2019 11:36:29 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

जेट की कार्रवाई

One lakh fines on factory for illegal water connection

वेस्ट वॉटर का अवैध कनेक्शन करने पर फैक्ट्री पर एक लाख का जुर्माना

अहमदाबाद. महानगरपालिका की ओर से कार्यरत जॉइन इन्फ्रोर्समेंट टीम (जेट) ने शुक्रवार को सीटीएम चार रास्ता के निकट एक फैक्ट्री पर एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा श्यामल चार रास्ता के निकट भी एक ज्वैलर्स की दुकान के बाहर बनाए गए मंडप को अवैध करार देते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना किया है।
सीटीएम चार रास्ता के निकट एक फैक्ट्री में दूषित पानी की निकासी के लिए अवैध रूप से कनेक्शन किया गया। इस संबंध में जेट टीम ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
अहमदाबाद के दक्षिण पश्चिम जोन स्थित श्यामल चार रास्ता के निकट एक जौहरी की दुकान के सामने फुटफाट पर अवैध रूप से तैयार किए गए मंडप की एवज में जेट ने एक लाख रुपए का जुर्माना किया है। गौरतलब है कि अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से जेट का गठन किया है जो संभवत: देश में अपने आप में पहला गठन है। शहर के सभी वार्डों में ई-रिक्शा के माध्यम से ४८ टीम कार्यरत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो