scriptकिसानों ने की नर्मदा केनाल में पानी छोडऩे की मांग | Irrigation water shortage | Patrika News
अहमदाबाद

किसानों ने की नर्मदा केनाल में पानी छोडऩे की मांग

फसल नष्ट होने की आशंका, कलक्टर को ज्ञापन

अहमदाबादSep 20, 2018 / 11:17 pm

Gyan Prakash Sharma

Memorandum to the collector

किसानों ने की नर्मदा केनाल में पानी छोडऩे की मांग

हिम्मतनगर. पाटण जिले की हारिज तहसील के बोरतवाड़ा गांव में बारिश खिंचने से परेशान किसानों को फसल नष्ट होने की आशंका सता रही है। ऐसे में किसानों ने गुरुवार को कलक्टर को ज्ञापन देते हुए नर्मदा केनाल में पानी छोडऩे की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर कलक्टर कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी गई है। किसानों का आरोप है कि सरकार की ओर से केनालों में नर्मदा का पानी छोडऩे का निर्णय किया गया है। जिसके चलते नर्मदा विभाग की ओर से फिलहाल हारिज तहसील से गुजरने वाली नर्मदा केनाल की मुख्य व माइनर केनालों में पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले २० दिनों से तहसील के गोवना, जामणपुर व तंबोलिया केनाल में पानी छोडऩे से फसलों को पर्याप्त पानी मिल रहा है, लेकिन पास में ही बोरतवाड़ा गांव के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। अनेक बार शिकायत की होने के बावजूद केनाल में पानी नहीं छोड़ा गया, जिसके कारण फसल नष्ट होने की आशंका है।
बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने ज्ञापन में लिखा है कि हारिज तहसील में जारी वर्ष के दौरान कम बारिश होने से फसल नष्ट होने की आशंका सताने लगी है। ऐसे में सरकार की ओर से केनालों में नर्मदा का पानी छोडऩे का निर्णय किया गया है। जिसके चलते नर्मदा विभाग की ओर से फिलहाल हारिज तहसील से गुजरने वाली नर्मदा केनाल की मुख्य व माइनर केनालों में पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले २० दिनों से तहसील के गोवना, जामणपुर व तंबोलिया केनाल में पानी छोडऩे से फसलों को पर्याप्त पानी मिल रहा है, लेकिन पास में ही बोरतवाड़ा गांव के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। अनेक बार शिकायत की होने के बावजूद केनाल में पानी नहीं छोड़ा गया, जिसके कारण फसल नष्ट होने की आशंका है। ऐसे में केनाल में पानी छोडऩे की मांग की है।

Home / Ahmedabad / किसानों ने की नर्मदा केनाल में पानी छोडऩे की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो