script

Army recruitment rally: भारतीय सेना के लिए भर्ती मेला 29 अगस्त से

locationअहमदाबादPublished: Jun 27, 2019 03:33:38 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-हिम्मतनगर के साबर स्टेडियम में 9 सितम्बर तक

indian army recruitment, Rally, Gujarat, Himmatnagar

भारतीय सेना के लिए भर्ती मेला 29 अगस्त से

अहमदाबाद. भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदकों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। गुजरात राज्य के 21 जिलों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भारतीय सेना का मेला 29 अगस्त से आयोजित होगा। साबरकांठा जिला के मुख्यालय हिम्मतनगर स्थित साबर स्पोर्ट्स स्टेडियम पर यह भर्ती मेला 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती मेले में राज्य के अहमदाबाद, आणंद, अरवल्ली, बनासकांठा, छोटा उदेपुर, दाहोद, गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी, पंचमहाल पाटण, साबरकांठा, सूरत, तापी, वडोदरा, वलसाड जिलों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में दमण तथा दादरा नगर हवेली के उम्मीदवारों की भर्ती होगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन करने के लिए डब्लू डब्लू डब्लू जॉइन इंडियन आर्मी डॉट ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट भर्ती की तारीख के 60 दिन पहले खोली जाएगी और भर्ती के 15 दिन पहले बंद कर दिया जाएगा। ऑनलाइन तथा और ज्यादा जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय हेल्पलाइन नंबर 079-22868082, 079-22861338 का संपर्क करना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर 13 अगस्त तक जानकारी दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो