script

आज वायु सेना के पास रफाल होता तो अपना कुछ नहीं जाता और उनका कुछ नहीं बचता : मोदी

locationअहमदाबादPublished: Mar 04, 2019 05:14:43 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-प्रधानमंत्री बोले आतंक की बीमारी पड़ोस में है, वहीं से जड़-मूल से खत्म करना होगा

Modi, Rafael, Air force

आज वायु सेना के पास रफाल होता तो अपना कुछ नहीं जाता और उनका कुछ नहीं बचता : मोदी

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले को उचित बताते हुए कहा कि आतंक की बीमारी को जड़-मूल से खत्म करना होगा।
गुजरात के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को जामनगर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक के रोग को जड़-मूल से खत्म उखाड़ देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर यह कहा कि यह आतंकवाद की बीमारी हमारे पड़ोस में है और इसलिए हमें वहीं से इसे खत्म करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा यदि आज भारतीय वायु सेना के पास रफाल होता तो आज अलग ही परिणाम होता। उनका एक भी विमान नहीं बचता और हमारा एक भी नहीं जाता। यह मोदी का हिसाब है। हमारा दृढ संकल्प है कि यदि सीमा पार के आतंक के आका इस देश को नष्ट करना चाहते हैं तो हम चुप नहीं बैठेंगे। भारत को तबाह करने का प्रयास करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो