scriptशेरों के संरक्षण के लिए 97.85 करोड़ रुपए | Gujarat Budget: 95.85 Crore for Asiatic Lions conservation | Patrika News

शेरों के संरक्षण के लिए 97.85 करोड़ रुपए

locationअहमदाबादPublished: Feb 20, 2019 12:02:57 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-अंतरिम बजट

Gujarat budget ,assembly

शेरों के संरक्षण के लिए 97.85 करोड़ रुपए

गांधीनगर. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नितिन पटेल की ओर से राज्य विधानसभा में मंगलवार को पेश अंतरिम बजट में कृषि पर काफी जोर दिया है वहीं उद्योग को कुछ भी नहीं मिला है।


झींगा पालन को प्रोत्साहन के लिए 5000 हेक्टेयर जमीन
वित्त मंत्री नितिन पटेल ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने झींगा पालन को प्रोत्साहन देने के लिए अतिरिक्त 5000 हेक्टेयर जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया है। इससे 25 हजार झींगा पालकों को रोजगार प्राप्त होगा और निर्यात से देश को ज्यादा विदेशी रकम प्राप्त होगी। राज्य सरकार की ओर से झींगा मछली उत्पादन के लिए पहले ही 7500 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर चुकी है।

वलसाड में नया मत्स्य अवतरण केन्द्र


दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में मछली पालन व्यवसाय को गति देने के लिए नया मत्स्य अवतरण केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इस जिले में करीब 23 हजार सक्रिय मछुआरे हैं।
शेरों के संरक्षण के लिए 97.85 करोड़ रुपए

गुजरात की शान माने जाने वाले एशियाई शेरों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट लायन के रूप में 97.85 करोड़ के खर्च से दीर्घकालीन योजना अमल में लाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो