scriptहार्दिक ने पूछा- गुजरात के किसानों, युवाओं के अधिकार के लिए चुनाव लडऩा अपराध है क्या? | Contest LS Election is any crime?, Hardik Patel | Patrika News

हार्दिक ने पूछा- गुजरात के किसानों, युवाओं के अधिकार के लिए चुनाव लडऩा अपराध है क्या?

locationअहमदाबादPublished: Feb 07, 2019 09:48:35 pm

फेसबुक के जरिए जानी समर्थकों की राय, सात घंटे में १५ हजार लोगों ने दी राय, एक हजार ने की टिप्पणी

Hardik Patel

हार्दिक ने पूछा- गुजरात के किसानों, युवाओं के अधिकार के लिए चुनाव लडऩा अपराध है क्या?

अहमदाबाद. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनाव लडऩे की इच्छा व्यक्त करने के बाद पास और एसजीपी के कई कार्यकर्ताओं की ओर से आपत्ति जताए जाने पर हार्दिक पटेल ने गुरुवार को फेसबुक पर पोल क्रिएट करके अपने समर्थकों से इस मामले में उनकी राय (मत) जानने की पहल की।
हाॢदक पटेल ने फेसबुक पर समर्थकों से पूछा कि ‘एक ही सवाल और आपके सही जवाब की अपेक्षा रखता हूं। मैंने चुनाव लडऩे का विचार भी नहीं किया, लेकिन गुजरात के किसानों, युवाओं के अधिकार के लिए चुनाव लडऩा अपराध है क्या?’
हार्दिक पटेल के फेसबुक पर यह पोल क्रिएट करने के महज सात घंटे में ही 15 हजार लोगों ने इस पोल में हिस्सा लेते हुए अपनी राय व्यक्त की। एक हजार लोगों ने टिप्पणी भी की। जिसमें कईयों ने जहां हार्दिक पटेल को लोकसभा चुनाव लडऩे की इच्छा व्यक्त करने पर मतलबी बताया और समाज का उपयोग करने वाला बताया तो कईयों ने हार्दिक पटेल की इस इच्छा का समर्थन भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो