scriptनहाय खाय के साथही छठमहापर्वशुरू | Chhth Festival | Patrika News
अहमदाबाद

नहाय खाय के साथही छठमहापर्वशुरू

व्रत शुरू

अहमदाबादNov 11, 2018 / 10:50 pm

Omprakash Sharma

Chhth Festival

नहाय खाय के साथही छठमहापर्वशुरू

अहमदाबाद/ वडोदरा. सम्पूर्णउत्तर भारत में धूमधाम से मनाएजाने वाला सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठपूजा रविवार शाम से प्रारम्भहो गया।इस अवसर व्रतधारियों ने साबरमती नदी के पवित्र तट पर स्नान कर नहाय खाय के साथ व्रत शुरू कर दिया। इससे पूर्वअहमदाबाद में श्री छठ महापर्वसार्वजनिक ट्रस्ट मेघाणीनगर की ओर से शाहीबाग कैंटोनमेंट के पास दशा मां मंदिर के निकट साबरमती नदी के तट पर कार्यकर्ताओं ने सफाई की। तट की सफाई और घाट का निर्माणकार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र झा और पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया।इसी तरह छठमहापर्व समन्वय संघअहमदाबाद के अध्यक्षडॉ. महादेव झा व उपाध्यक्षकन्हैया पाठक के नेतृत्व में शहर के एयरपोर्टरोड स्थित हांसोल के समीप इंदिरा ब्रिज के नीचे साफसफाईकी गईऔर व्रतधारियों ने साबरमती नदी के तट पर स्नान कर नहाय खाय के साथही छठपूजा का शुभारंभकिया। सोमवार को खरना का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर व्रतधारी गुड़ का खीर तथा चावल खाकर उपवास शुभारंभकरेंगे। मंगलवार को व्रतधारी अस्ताचल सूर्यको अघ्र्य देंगे।बुधवार को उगते सूर्यको अघ्र्य के साथ महापर्वका समापन होगा और व्रतधारी पारणा करेंगे।उधर वडोदरा में प्रति वर्षका भांति बिहार सांस्कृतिक मंडल की ओर से कपूराईतालाब, हिंदी विकास मंच की ओर से महिसागर नदी के किनारे तथा पूर्वांचल लोकहित मंडल की ओर से बापोद एवं कमलानगर तालाब पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है।बिहार सांस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष डी.एन.पांडेय एवं सचिव विधान झा ने बताया कि व्रतधारियों की सुविधा के लिएपिछले एक सप्ताह से तालाबों की सफाईकी जा रही है तथा घाटों पर दवा का छिड़काव किया गया है। मंडल की ओर से व्रतधारियों के लिएसभी प्रकार के प्रबंधकिएगएहैं। यदि कोई व्यक्ति आर्थिक कारणों से पूजा नहीं कर पा रहा है तो उसके लिएमंडल की ओर से सभी सामग्री उपलब्ध कराईजा रही है। इसके लिएशहर में जगह-जगह पोस्टर एवं बैनर लगाएगएहैं। पूर्वांचल लोकहित मंडल की ओर से प्रति वर्षकी तरह इस वर्षभी चौबीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन मंगलवार को बापोद तालाब के तट पर किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हिंदी विकास मंच के अध्यक्ष डी.एन.ठाकुर, महा सचिव जितेन्द्र राय तथा पूर्वांचल लोकहित मंडल के अध्यक्ष डी.एन.ठाकुर, महासचिव जितेन्द्र राय, संरक्षक एच.के.सिंह की ओर से व्रतधारियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्धकराईजा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो