scriptस्वाइन फ्लू के उपचार को लेकर मनपा संचालित अस्पतालों के बीच हो समन्वय | Better Cooperation needed for AMC run Hospitals :Guj HC on swine flu | Patrika News

स्वाइन फ्लू के उपचार को लेकर मनपा संचालित अस्पतालों के बीच हो समन्वय

locationअहमदाबादPublished: Feb 16, 2019 12:04:30 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-मरीजों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए

Swine flu, Gujarat

स्वाइन फ्लू के उपचार को लेकर मनपा संचालित अस्पतालों के बीच हो समन्वय

अहमदाबाद. गुजरात उच्च न्यायालय ने स्वाइन फ्लू के उपचार को लेकर अहमदाबाद महानगरपालिका को निर्देश दिया कि मनपा संचालित सभी अस्पतालों के बीच समन्वय हो जिससे स्वाइन फ्लू के मरीजों को परेशानी नहीं हो। प्रभारी मुख्य न्यायाधीश अनंत एस. दवे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के अनुसार उपचार को लेकर स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं हो कि कोई यदि एक अस्पताल में इलाज के लिए आ रहा है तो उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया जाए। मनपा से मरीजों व उनके परिजनों के लिए दस्तावेजों का काम नहीं करते हुए परेशानी को कम करने को कहा गया है।
राज्य सरकार की ओर से यह दलील दी गई कि दो सप्ताह के बाद स्वाइन फ्लू का फैलाव कम हो जाएगा।
इससे पहले भी खंडपीठ ने राज्य सरकार व मनपा से नाराजगी जताते हुए पूछा था कि राज्य सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए क्या उपाय किए। सरकार ने किस प्रकार की आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई हैं? स्वाइन फ्लू प्रभावित इलाकों में वाइरस को फैलने से रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो