scriptAhmedabad News अहमदाबाद में रात 12 बजे बाद भी रेड सिग्नल हो तो रुकें, नहीं तो कटेगा चालान | Ahmedabad, Traffic, signal, Day-night, working, E-Chalan, MeMo, | Patrika News

Ahmedabad News अहमदाबाद में रात 12 बजे बाद भी रेड सिग्नल हो तो रुकें, नहीं तो कटेगा चालान

locationअहमदाबादPublished: Oct 16, 2019 10:05:55 pm

Ahmedabad, Traffic, signal, Day-night, working, E-Chalan, MeMo, traffic, अहमदाबाद के 21 ट्रैफिक सिग्नल अब दिन-रात रहेंगे चालू
 

Ahmedabad News अहमदाबाद में रात 12 बजे बाद भी रेड सिग्नल हो तो रुकें, नहीं तो कटेगा चालान

Ahmedabad News अहमदाबाद में रात 12 बजे बाद भी रेड सिग्नल हो तो रुकें, नहीं तो कटेगा चालान

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना को लेकर शहर ट्रैफिक पुलिस ने एक अहम घोषणा की है। इसके तहत अब शहर के 21 ट्रैफिक सिग्नल दिन के साथ-साथ रात में भी चालू रहेंगे।
शहर पुलिस आयुक्त ए.के.सिंह ने बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के तहत शहर के 21 ट्रैफिक सिग्नलों को 24 घंटे चालू रखने की घोषणा की गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक यदि रात 12 बजे के बाद भी इन ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट दिखे तो उसकी पालना करते हुए अपना वाहन स्टॉप सिग्नल के पीछे ही खड़ा करें। सिग्नल भंग और स्टॉप लाइन भंग करने पर रात को भी अब चालान कटेगा।
21 ट्रैफिक सिग्नलों को फिलहाल प्रायोगिक रूप से 24 घंटे यानी दिन-राात चालू रखने का निर्णय किया है।
ये ट्रैफिक सिग्नल 24 घंटे रहेंगे चालू

1-उस्मानपुरा, 2-इन्कमटैक्स, 3-माउंट कार्मेल स्कूल नवरंगपुरा, 4-डिलाइट सिग्नल (वल्लभ सदन), ५-नेहरूब्रिज, ६-टाउनहॉल, ७-पालडी, ८-महालक्ष्मी चार रास्ता, ९-परिमल गार्डन, १०-पंचवटी पांच रास्ता, ११-बॉडीलाइन चार रास्ता, १२- गिरीश कोल्ड्रिंक्श, १३-स्वस्तिक चार रास्ता, १४-स्टेडियम पांच रास्ता, १५-वाईएमसीए क्लब चार रास्ता, १६-कर्णावती क्लब,१७-प्रहलादनगर चार रास्ता, १८-पकवान चार रास्ता, १९-हेबतपुर चार रास्ता, २०-कारगिल पेट्रोल पंप चार रास्ता, २१-महालक्ष्मी पांच रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो