scriptतीज महोत्सव में दिखा राजस्थान | Ahmedabad teej festival | Patrika News

तीज महोत्सव में दिखा राजस्थान

locationअहमदाबादPublished: Aug 22, 2018 06:59:57 pm

Submitted by:

arun Kumar

तीज महोत्सव में दिखा राजस्थान

Ahmedabad teej festival

तीज महोत्सव में दिखा राजस्थान

अग्रवाल समाज साबरमती का हरियाली तीज महोत्सव

राजस्थानी वेश भूषा में पहुंची महिलाओं ने प्रस्तुति दी

मल्हार और मारवाड़ी गीतों पर प्रस्तुति

दिल में कहीं न कहीं बसा राजस्थान


अहमदाबाद. हरियाली तीज हो और उसमें भी किसी सुहागिन महिला के पति उससे दूर हों तो उसके मन की भावना किसी न किसी रूप में दिखाई दे ही जाती है। इसी तरह का कुछ भाव सुप्रिया अग्रवाल के गीत ‘खाई है कसम हमने साथ रहने की, अब तो आजा पिया तीज आई है.. में दिखाई दिया। अवसर था अग्रवाल समाज साबरमती के हरियाली तीज महोत्सव का। इसमें पारम्परिक राजस्थानी वेश भूषा में पहुंची महिलाओं ने कजरी, मल्हार और मारवाड़ी गीतों पर जब प्रस्तुति दी तो लगा कि अहमदाबाद में रहने के बावजूद इनके दिल में कहीं न कहीं राजस्थान बसा हुआ है।
झीनी झीना अटरिया के पार गोरिया.. पर खूब तालियां बटोरीं

साबरमती स्थित ओएनजीसी कार्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में ओनजीसी महिला क्लब की सदस्य ऊषा अग्रवाल और शशि गोयल ने विलुप्त होती जा रही कजरी और मल्हार के गीत’ झीनी झीना अटरिया के पार गोरिया..और राग मल्हार पर ‘ झूला तो पड़ गए अमवा के उपर जी, ए बिरहा के दिन तो बीत गए.. पर खूब तालियां बटोरीं। राजेश जैन ने ‘बन्ना रे बागा में झूला झुल्या रे.. सुनाकर मारवाड़ी शैली का परिचय दिया। तीज महोत्सव प्रतियोगिता में टीना जैन को तीज क्वीन चुना गया। समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम सभी अग्र बंधुओं को एक मंच पर उपस्थित होना जरूरी है। इस अवसर पर समाज के संरक्षक दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम गोयल, सहमंत्री विरेन्द्र जिंदल, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सतीष अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री राजेश गुप्ता, खेलकूद , सांस्कृतिक मंत्री राजेश जैन, प्रचार मंत्री प्रमोद गुप्ता, संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के सदस्य और महिला इकाई की प्रीति जिंदल, टीना जैन, ऊषा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल तथा प्रीती गुप्ता उपस्थित रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो