गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना...
Published On:
मंजू देवी की 33 दिवसीय तप साधना पर भजन कीर्तन
मणिनगर में कार्यक्रम
अहमदाबाद. शहर के मणिनगर निवासी मंजू देवी हनुमान मल बोथरा की 33 दिन की तपस्या के अवसर पर रविवार रात को उनके निवास स्थान पर आयोजित भजन कीर्तन में समाज के लोगों की ओर से प्रस्तुत 'गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना.., महावीर का नाम मंगलकारी है..,'तपस्या की है रात बाबा आज थाने आणो है..'सिरियारी के श्याम को प्रणाम हमारा,प्रणाम हमारा जैसे भजनों पर श्रोता जमकर झूमे।
तेरापंथ जैन समाज की तपस्वी मंजू देवी ने कहा कि उनके परिवार में हमेशा से धार्मिक वातावरण रहा है। गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्होंने 33 दिन की यह कठिन तपस्या पूरी की है। इससे पूर्व भी वह 13 दिन की तपस्या कर चुकी हैं। मूल रूप से राजस्थान के सरदार शहर की निवासी मंजू देवी को यह संस्कार बचपन से ही मिला है। वह नियमित रूप से पूजा, अर्चना तो करती ही हैं इसके साथ ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को को भी साथ ले जाती हैं। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें किसी भजन गायक को बाहर से नहीं बुलाया गया था और इसे सादगी पूर्वक मनाया गया। समाज के लोगों ने इसमें एक से बढ़कर एक भजन गाकर कार्यक्रम को पूरी तरह से धर्ममय बना दिया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा कांकरिया, अणुव्रत समिति के पदाधिकारी और तेरापंथ युवक परिषद के लोग उपस्थित रहे।
Published On: