scriptWorld photography day अच्छा फोटो खींचने के लिए क्या करें, जानिए बिहारी लाल शर्मा से | World photography day celebrated in hotel goverdhan latest news | Patrika News

World photography day अच्छा फोटो खींचने के लिए क्या करें, जानिए बिहारी लाल शर्मा से

locationआगराPublished: Aug 19, 2018 05:13:53 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

फोटोग्राफी से हमें भूतकाल, वर्तमान व भविष्यकाल तीनों को देखने में सहायता मिलती है और आनन्द भी आता है।

World photography day

World photography day

आगरा। लोकस्वर संस्था द्वारा होटल गोवर्धन प्लेस में छायाकारी दिवस (वर्ल्ड फोटोग्राफी डे) धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आए वरिष्ठ छायाकार बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि अच्छा फोटो खींचने के लिए क्या किया जाना चाहिए। लोकस्वर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी ने कहा कि छायाकारी व छायाचित्र एक ऐसी विधा है, जो हमारी खुशी, गम आदि को स्मरण करने के साथ सुनहरे भविष्य की कल्पना कराती है। फोटोग्राफी से हमें भूतकाल, वर्तमान व भविष्यकाल तीनों को देखने में सहायता मिलती है और आनन्द भी आता है।
यह भी पढ़ें

108 दीपकों के साथ अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि

इस तरह किया सम्मानित

इस मौके पर आगरा मण्डल वरिष्ठ छायाकार बिहारी लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में आए और उनका सम्मान किया गया। राजीव गुप्ता द्वारा बिहारी लाल शर्मा जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी क्षेत्र में कई अवार्ड प्राप्त कर चुके युवा छायाकार अर्पण भार्गव ने उन्हें तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। फोटो स्टुडियो के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम विजय गोयल ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फोटोग्राफर और समाजसेवी विक्रम शुक्ला द्वारा स्मृतिपत्र प्रदान किया गया। समाजसेवी शैलेंद्र नरवार और रंजन शर्मा द्वारा राम नाम का दुपट्टा पहनाया गया।
यह भी पढ़ें

लाल घटा के बीच हिंडोले पर विराजमान द्वारिकाधीश ने दिए दर्शन

डिजिटल कैमरा होने से आसानी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व सम्मान प्राप्त बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि आगरा के लोग छायाकारी के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। एक से बढ़कर एक फोटोग्राफी कर रहे हैं। यह देख कर बहुत खुशी होती है। हमारे समय में तो डिजिटल कैमरा नहीं था। फोटो लेने मे बहुत दिक्कत आती थी। बहुत ही जतन व मेहनत के साथ फोटो खींचनी पड़ती थी। डिजिटल कैमरा होने से ये सब थोड़ा सा आसान हो गया है। उन्होंने आने वाले पीढ़ियों के नवयुवक फोटोग्राफरों से कहा कि अगर कोई अच्छा फोटो लेना है या कोई अच्छी फोटोग्राफी करनी है तो दिल, दिमाग और लगन के साथ काम करना होगा। निश्चित रूप से आपकी आशा से बेहतर परिणाम आएगा।
यह भी पढ़ें

दरगाह आला हजरत से जारी हुआ पैगाम, बकरीद पर ये काम बिलकुल न करें मुसलमान

आने वाले पीढ़ियों को मार्गदर्शन

अभिनय प्रसाद ने बताया कि बिहारी लाल द्वारा सिखाए हुए कई फोटोग्राफर आज चाहे वो प्रॉफेशलल हों, चाहे शौकीन हों, अपने अपने क्षेत्र में नाम कर रहे हैं। गोल्डन एज के अध्यक्ष डॉ. आरएम मल्होत्रा ने कहा कि इस तरीके के दिवस हमारी भारतीय परम्परा के तो नहीं हैं, परन्तु इसके बहाने हम उन लोगों को सम्मानित करते हैं, जिससे आने वाले पीढ़ियों को मार्गदर्शन के साथ-साथ मनोबल भी मिलता है। विक्रांत जैन ने संचालन किया। साक्षी जैन ने आभार प्रकट किया। सियासत के शहंशाह भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
यह भी पढ़ें

वीडियोः इस स्टेशन पर जन सुविधा के नाम पर होती है धोखाधड़ी, आप रहें सावधान

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर लोकस्वर के संस्थापक राजीव गुप्ता, अर्पण भार्गव, गौरव लूथरा, विजय गोयल जी, विक्रम शुक्ला, शैलेंद्र नरवार, रंजन शर्मा, विक्रांत जैन, नवीन गोयल, मानिक चंद, किशोर टेकचंदानी, सत्य नारायण सिंघानिया, शकुंतला जैन , संध्या शर्मा , रामचरन मित्तल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो