scriptLive voting update: एक बजे तक इतना धीमा मतदान बड़ी चिंता का कारण, इन नेताओं में बढ़ी टेंशन | voting percentage till 1pm Speed of Polling latest news | Patrika News

Live voting update: एक बजे तक इतना धीमा मतदान बड़ी चिंता का कारण, इन नेताओं में बढ़ी टेंशन

locationआगराPublished: May 19, 2019 02:47:20 pm

पूर्वाहन 11 बजे तक थोड़ा आंकड़ा बढ़ा और मतदान 19.5 फीसद हुआ। दोपहर एक बजे तक वोट फीसद 23.7 तक पहुंच चुका है।

voting percentage

voting percentage

आगरा। आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव का मतदान रविवार सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। चार लाख वोटर 12 प्रत्याशियों को वोट देंगे। सुबह नौ बजे मात्र 9.2 फीसद वोट पड़े थेेे। पूर्वाहन 11 बजे तक थोड़ा आंकड़ा बढ़ा और मतदान 19.5 फीसद हुआ। दोपहर एक बजे तक वोट फीसद 23.7 तक पहुंच चुका है। धीमे मतदान ने नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है।

ये रहा वोटिंग परसंटेज
रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना भी मिली, लेकिन तत्परता के साथ मतदान कर्मियों ने मतदान सुचारू करा दिया। सुबह नौ बजे तक 9.1 फीसद मतदान रहा, तो वहीं अगले दो घंटे में मतदान फीसद बढ़ गया। सुबह 11 बजे तक की बात करें तो मतदान 19.5 फीसद हुआ। दोपहर एक बजे तक वोट फीसद 23.7 तक पहुंच चुका है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो