script

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने की ऐसी बड़ी घोषणा कि इस समाज की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Sep 16, 2018 07:31:49 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

जाटव समाज के जबर्दस्त स्वागत से अभिभूत राज्यपाल ने कहा- राजभवन के दरवाजे खुले हुए हैं।

baby rani maurya

baby rani maurya

आगरा। उत्तराखंड के राज्यपाल की शपथ लेने के बाद बेबीरानी मौर्य पहली बार आगरा आईं। दलितों, खासकर जाटव समाज में इससे भारी उत्साह है। आगरा के जाटव समाज ने बेबीरानी मौर्य का सूरसदन सभागार में जबर्दस्त स्वागत किया। ‘बेबीरानी की जय’ और ‘बेबीरानी जिन्दाबाद ’ की गूंज की गई। स्वागत से अभिभूत बेबीरानी मौर्य ने जाटव समाज के लिए बड़ी घोषणा की। इसका करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। मंच पर आगरा के सभी प्रमुख जाटव समाज के नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

बार में उत्पात मचाने वाले 15 जूनियर डॉक्टर भेजे जेल, साथियों ने ठप की इमरजेंसी सेवाएं

मानवता की सेवा करें

इस मौके पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा- हम भले ही किसी भी राजनीतिक पार्टी में हों, हम किसी भी धर्म को मानते हों, लेकिन सबसे पहले हमें मानवता की सेवा करनी है। सभी धर्म हमें मानवता की सेवा करना सिखाते हैं। जो आगे नहीं बढ़ पा रहा है, उसका हाथ पकड़कर आगे तो लाओ। उसे अपने संग ले जाना तो शुरू करो। हमें ऐसी शिक्षा मिली है और उनका पालन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हम जो भी कार्य करें, पूरी निष्ठा, मन और लगन के साथ करें।
यह भी पढ़ें

SC ST आयोग के अध्यक्ष ने बताई ऐसी बात, सवर्णों के खिल जायेंगे चेहरे, भाजपा की राह होगी आसान और….

ईश्वर को न भूलें

उन्होंने कहा- अगर हम अपने ईश्वर को भूल जाएंगे तो कार्य नहीं कर पाएंगे। ये कितना बड़ा चमत्कार है कि मैं अमेरिका में थी, मुझे पता भी नहीं था और राज्यपाल बना दी गई। मुझे बधाई दी गई। मुझे लगा ईश्वर है। ईश्वर के चमत्कार हैं। अब हमें लगने लगा है कि सत्य विचलित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता। मैं सीख दे रही हूं कि जैसी भी छोटा बड़ा काम जहां भी कर रहे हैं, करते रहें, तभी प्राप्त कर पाएंगे। कभी विचलित मत होगा। बाबा साहब ने जो लक्ष्य दिया है, उस पर निरंतर चलते रहना है।
यह भी पढ़ें

SC ST Act का विरोध करने वालों की भाजपा इस तरह करेगी नाराजगी दूर, SC ST आयोग के अध्यक्ष ने प्लान किया लीक, देखें वीडियो

Baby rani maurya
हर काम होगा

स्वागत से गद्गद् बेबारानी मौर्य ने कहा- अपने जाटव समाज को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आप लोगों ने अपने सिर आँखों पर बैठाकर मेरा जो स्वागत और सम्मान किया है, मैं इसे जीवनभर कभी नहीं भूलूंगी। कहते हैं न कि एक हाथ से दो एक हाथ से लो, तो आप लोगों को कभी भी मेरी आवश्यकता हो, देहरादून के राजभवन का दरवाजा खुला हुआ है और आगरा का घर तो आप सबने देखा ही है। आप जिस कार्य के लिए मेरे पास आएंगे, वे जरूर पूरे होंगे। अब तो ईश्वर ने मुझे इतनी शक्ति दे दी है कि कोई भी अधिकारी किसी काम की मना नहीं कर सकता है। उसे करना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

SC ST आयोग के अध्यक्ष का हो रहा था स्वागत, तभी रोती हुई पहुंची किशोरी ने बताई सवर्ण समाज के युवक की ये हरकत, देखें वीडियो

बाबा साहब के संविधान की महिमा

शुरुआत में उन्होंने भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया। कहा कि – बाबा साहब ने ऐसे संविधान की रचना की कि एक दलित समाज की बेटी आप सबके सामने राज्यपाल के रूप में है। ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ। मंच पर भाजपा विधायक डॉ,. जीएस धर्मेश, पूर्व मंत्री डॉ. रामबाबू हरित, जाटव उत्थान समिति के कर्ताधर्ता देवकी नंदन सोन, बंगाली बाबू सोन, सुभाष भिलावली, भंते ज्ञानरत्न, हरिकिशन पिप्पल आदि मौजूद थे। भाजपा कै महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे भी अतिथियों में शुमार थे।

ट्रेंडिंग वीडियो