scriptशिक्षामित्रों ने इस बार उठाया बड़ा कदम, भाजपा की बढ़ा दी मुश्किलें | UP Shiksha mitra protest against government up hindi news | Patrika News

शिक्षामित्रों ने इस बार उठाया बड़ा कदम, भाजपा की बढ़ा दी मुश्किलें

locationआगराPublished: Dec 30, 2018 12:05:23 pm

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

आगरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जनप्रतिनिधियों को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिए जा रह हैं। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर के नेतृत्व में आगरा के दोनों सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी, कि अब मांग पूरी नहीं हुई, तो सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
किया जोरदार प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के खंदारी परिसर स्थित आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता को सौंपते हुए स्थाई समाधान की मांग की, चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय अंतर्गत सभी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा।
यहां भी हुआ प्रदर्शन
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी बाबूलाल के आवास का घेराव करते हुए उनकी अनुपस्थिति में किसी के ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित न होने पर गुस्साये शिक्षामित्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आवास के गेट पर मांग पत्र को चस्पा कर दिया । शिक्षामित्रों के घेराव प्रदर्शन में सम्मलित होते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने अपने पदाधिकारियों सहित प्रदर्शन में उपस्थित रहते हुए शिक्षामित्रों को अपना नैतिक समर्थन दिया।
ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रामनिबास चाहर, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह परमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाउपाध्यक्ष हरेश चौहान, जिलामहामंत्री रामप्रकाश लवानियां, प्रदीप कटारा, रणवीरसिंह सिकरबार, जयसिंह धाकरे, रघुवीरप्रसाद शर्मा, राजभान सिंह गुर्जर, रामवीर वर्मा, गवेन्द्र सिंह कल्पना शर्मा, गीता मिश्रा, नीतू शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र सम्मलित रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो