scriptएसएन मेडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने में तबादले, डॉक्टरों के तबादले पर मची खलबली | Tranfer list of S.N. Medical College Doctors | Patrika News

एसएन मेडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने में तबादले, डॉक्टरों के तबादले पर मची खलबली

locationआगराPublished: Sep 20, 2018 11:40:10 am

शनिवार को एसएन के जूनियर डॉक्टर्स ने मचाया था बवाल गाज गिरी सीनियर डॉक्टर्स पर, एसएन मेडिकल कॉलेज से 16 डॉक्टर्स का किया गया तबादला
 

latest transfer news

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 15 पुलिस अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

आगरा। विगत शनिवार को जूनियर डॉक्टरों ने एक होटल के बार में शराब न मिलने पर जमकर बवाल मचाया था। इस बवाल के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज का काफी नाम खराब हुआ। 15 जूनियर डॉक्टर्स को जेल भेजा गया। जूनियर डॉक्टर्स के जेल से रिहा होने के बाद एसएन के कई चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए हैं। हालांकि इन तबादलों के पीछे का तर्क दिया गया है कि अन्य मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षकों की कमी है। लेकिन, माना जा रहा है कि जूनियर डॉकटर्स के बवाल के बाद राजनीतिक सक्रियता के चलते ये तबादले किए गए हैं।

बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से खलबली
एसएन के सर्जरी विभाग सहित तीन विभाग के हेड और 16 डॉक्टरों का तबादला अन्य मेडिकल कॉलेजों में किया गया है। सहारनपुर, जालौन, आजमगढ और बांदा मेडिकल कॉलेज में इन डॉक्रटर्स के तबादले किए गए हैं। एसएन की सर्जरी विभाग की हेड डॉ. रिचा जैमन का तबादला सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, मानसिक रोग विभाग के हेड डॉ. विशाल सिन्हा और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. अंकुर गोयल का तबादला जालौन मेडिकल कॉलेज किया गया है। वहीं डॉ. चंद्रकांता पैथोलॉजी, डॉ. पंकज कुमार बाल रोग विभाग, डॉ. रिचा जैमन सर्जरी हेड, डॉ. अम्रत गोयल अस्थि रोग, डॉ. स्निग्धासेन नेत्र रोग विभाग का तबादला सहारनपुर हुआ है।
जालौन मेडिकल कॉलेज के लिए हुए तबादले
जालौन मेडिकल कॉलेज के लिए डॉ.विशाल सिन्हा हेड मानसिक रोग विभाग, डॉ. अंकुर गोयल हेड माइक्रोबायोलॉजी विभाग का तबादला हुआ है। आजमगढ मेडिकल कॉलेज के लिए डॉ. राजेश कुमार बाल रोग विभाग, डॉ. अर्चना एनेस्थीसिया, डॉ. योगिता एनेस्थीसिया का तबादला हुआ है। वहीं बांदा मेडिकल कॉलेज के लिए डॉ. गरिमा डुण्डी पैथोलॉजी, डॉ. सुनील कुमार एसपीएम, डॉ. अभिषेक राज मेडिसिन, डॉ. मुकेश बाबू बाल रोग, डॉ. मनोज यादव बाल रोग, डॉ. अतिहर्ष मोहन एनेस्थीसिया का तबादला किया गया है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो