script

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर टीचर्स ने किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Nov 11, 2018 05:48:45 pm

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर “बुद्धि शुद्धि महायज्ञ” का किया आयोजन।

 teachers buddhi shuddhi yagya

teachers buddhi shuddhi yagya

आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर “बुद्धि शुद्धि महायज्ञ” का आयोजन किया गया। यूटा के जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री राजीव वर्मा व कोषाध्यक्ष अशोक जादौन के संयुक्त नेतृत्व में समस्त पेंशन विहीन व पुरानी पेंशन के समर्थक सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
याद दिलाया वायदा
बुद्धि शुद्धि महायज्ञ में आहुति देकर पुरानी पेंशन बहाल करने की सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य व केन्द्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का हक है और इस हक को हम लेकर रहेंगे। जिस तरह मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को पेंशन मिलती है, उसी प्रकार शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए।
इसलिए हुआ यज्ञ का आयोजन
यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नीति नियंताओं की बुद्धि शुद्धि के लिए यूटा ने महायज्ञ का आयोजन किया है, जिससे सरकार नींद टूटे और पुरानी पेंशन को सरकार बहाल करे।यूटा के जिलामहामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि महायज्ञ में आहूति की सुगंध दिल्ली संसद तक पहुंचाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है। साथ ही अतिशीघ्र 26 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।
ये रहे मौजूद
महायज्ञ में आहुति देने वालों में राजबहादुर, पूजा खण्डेलवाल, अरुण सिंह, धर्मेंद्र चाहर, हरेन्द्र वर्मा, मनोज मुदगल, निधि श्रीवास्तव, नीलम रघुवंशी, जाग्रति शर्मा, अखिलेश सागर,प्रवेश शर्मा, सुशील शर्मा, संतोष राजपूत, निर्विकार शर्मा, सत्यवीर चाहर, विजय कुमार, विजय सिंह, निजामुद्दीन, हरेश, सी.पी.सिंह, निधि वर्मा, मु०फैसल, संजीव शर्मा, राजेश पाण्डेय, प्रेमवीर, सौरभ, ताराबाबू, राजीव रावत, रामप्रताप, कल्पना, माइटी, प्रतिभा, समुद्र सिंह, पवन, वीना सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया।.

ट्रेंडिंग वीडियो