scriptयूपी की इस लोकसभा सीट पर होगा पुनर्मतदान, ये है बड़ी वजह | Re poll on Agra lok sabha Seat Etmadpur Vidhan sabha Booth no. 455 | Patrika News

यूपी की इस लोकसभा सीट पर होगा पुनर्मतदान, ये है बड़ी वजह

locationआगराPublished: Apr 23, 2019 05:09:31 pm

इलेक्शन कमीशन ने इस बूथ पर पुनर्मतदान कराए जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Breaking

यूपी की इस लोकसभा सीट पर होगा पुनर्मतदान, ये है बड़ी वजह

आगरा। आगरा लोसकसभा सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। इलेक्शन कमीशन ने इस बूथ पर पुनर्मतदान कराए जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आगरा लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफीसर/सीडीओ रविंद्र मांदड़ ने आयोग का निर्देश मिलते ही इस संबंध में तैयारी कर जानकारी दी।
25 को होगा मतदान

आगरा लोकसभा सीट के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बरहपुर के पास जटुआ गांव में बूथ नंबर 455 पर पुनर्मतदान होगा। यहां 25 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा। इस बूथ पर कुल 439 वोट हैं। पीठासीन अधिकारी से गलत बटन दब जाने के कारण बूथ पर 140 वोट डिलीट हो गए। मतदान के दौरान कुल 239 वोट ही पड़े जबकि वीवीपेट में इससे अधिक पर्चियां निकलीं। इसलिए यहां दोबारा मतदान कराए जाने का फैसला लिया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो