scriptराशन डीलर कमाता है जिलाधिकारी से ज्यादा, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर | Ration Dealer earns more than DM | Patrika News

राशन डीलर कमाता है जिलाधिकारी से ज्यादा, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

locationआगराPublished: Aug 28, 2018 01:27:11 pm

जिलाधिकारी को 83 हजार के आसपास वेतन मिलता है, जबकि राशन डीलर एक माह में 89 हजार की बचत करता है।

Ration dealers,

Ration dealers,

आगरा। गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंतरिक जांच कराई गई। राशन वितरण प्रणाली यानी राशन कार्ड के लाभार्थियों के आधार का इस्तेमाल कर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। राशन कार्ड धारकों के आधार डेटा की मदद से प्रदेश के 43 जिलों में 1.86 लाख से अधिक परिवारों का राशन बाजार में बेचा गया। इसके बाद राशन कोटेदारों पर भी सवाल उठने लगे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि राशन कोटेदार की कमाई कितनी है। एक अनुमान के मुताबिक राशन डीलर द्वारा एक माह में उतनी कमाई की जाती है, जितना वेतन जिलाधिकारी को मिलता है। जिलाधिकारी को 83 हजार के आसपास वेतन मिलता है, जबकि राशन डीलर एक माह में 89 हजार की बचत करता है।
यहां देख लें ये जरूरी आंकड़े
यदि आगरा शहर की बात करें, तो यहां राशन डीलर की संख्या 450 है, वहीं जिले में कुल 1250 राशन की दुकानें हैं, जिसमें पहले से कुछ सस्पेंड भी चल रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक एवरेज प्रत्येक राशन डीलर पर 400 कार्ड हैं, जिनके लिए प्रतिमाह गरीबों के लिए गेहूं, चावल और केरोसिन तेल सरकार द्वारा बेहद सस्ते दामों पर राशन डीलर को उपलब्ध कराया जाता है।

इस सारणी को देखें
खाद्य, राशन डीलर के लिए रेट, कार्ड धारक के लिए रेट प्रतिकिलो
गेहूं, 1 रुपया 30 पैसा ,2 रुपये
चावल ,2 रुपया 30 पैसा, 3 रुपये
केरोसिन, 26 रुपया 29 पैसा, 27 रुपये
गेहूं और चावल पर राशन डीलर को 70 पैसे प्रति किलो और केरोसिन पर 71 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से कमीशन मिलता है।


यहां देखें किस प्रकार करते हैं कमाई
एक राशन डीलर पर एवरेज कार्ड जैसा आपको बताया 400 होते हैं, इसमें से करीब 100 बीपीएल कार्ड होते हैं, जो अमूमन प्रतिमाह राशन खरीदते हैं। इसके अलावा बचे 300 कार्ड धारक, इनमें से भी मान लेते हैं, कि 100 कार्ड पर राशन लोग ले जाते हैं। अब महज 200 कार्ड का ही एवरेज निकाल कर देख लिया जाये, तो भी अच्छी खासी कमाई होती है।
एक कार्ड पर एवरेज यूनिट 4 होती है, जिसमें पति पत्नी के अलावा परिवार का एक वयस्क और दो बच्चे भी शामिल होते हैं।

यदि 200 कार्ड धारक एक माह राशन नहीं लेते हैं तो….
200 कार्ड पर तीन यूनिट यानि 800 यूनिट का राशन बचता है।
राशन प्रति यूनिट एक परिवार के लिए
गेहूं, 3 किलो, 12 किलो
चावल, 2 किलो, 8 किलो
केरोसिन, 2 लीटर, 8 लीटर


राशन डीलर को 800 यूनिट पर सरकार से मिलता है इतना राशन
राशन कुल राशन बाजार रेट प्रति क्विंटल
गेहूं, 24 कुंतल, 1790 रुपये
चावल, 16 कुंतल, 2000 रुपये
केरोसिन, 1600 लीटर, 40 रुपये प्रति लीटर
800 यूनिट पर इस हिसाब से करते हैं बचत
इस रेट में मिलता बाजार भाव में बेचते कुल बचत
गेहूं, 4080, 42960, 38,880
चावल 2720, 32000, 29,280
केरोसिन 42,720, 64000, 21,280
…………………………………………..
कुल कमाई 89,440

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो