script

BIG NEWS नमाज के बाद ताजमहल में पूजा-आरती, गंगाजल छिड़क की ‘शुद्धि’, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Nov 17, 2018 04:22:05 pm

ताजमहल में पूजा आरती का वीडियो वाायरल हो रहा है।

Taj Mahal

BIG NEWS नमाज के बाद ताजमहल में पूजा-आरती, गंगाजल छिड़क की ‘शुद्धि’, देखें वीडियो

आगरा। ताजमहल में नमाज पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा सरकार का नोटिस जारी कर शुक्‌रवार के अलावा किसी भी दिन नमाज पढ़े जाने पर रोक लगा दी है वहीं मुस्लिम संगठन ताजमहल में सभी दिन नमाज पढ़े जाने की इजाजत मांग रहे हैं। इस मामले में विवाद तब और बढ़ा मंगलवार को कुछ मुस्लिम संगठनों के लोगोंं ने चुपचाप नमाज अदा की। इसके अंरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने ताजमहल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की अन्था ताजमहल में आरती करने की इजाजत मांगी।
आज एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद विवाद बढ़ता दिख रहा है। वीडियो में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष मीना दिवाकर कुछ महिलाओं के साथ दिख रही हैं। वह ताजमहल में गांगजल, माचिस और दीपक लेकर प्रवेश कर गईं। उन्होंने वहां आरती की और गंगाजल छिड़क कर ‘शुद्धि’ की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता दिख रहा है।
सुरक्षाकर्मियों से सवाल जवाब

वहीं इस मामले में जब वरिष्ठ संरक्षण सहायक (सीए) अंकित नामदेव का कहना है कि वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो