scriptPatrika Impact: स्वास्थ्य केन्द्र पर देर से आने वाले स्टाफ का जवाब तलब | Patrika Impact in Reality check UP government health services | Patrika News
आगरा

Patrika Impact: स्वास्थ्य केन्द्र पर देर से आने वाले स्टाफ का जवाब तलब

पत्रिका ने अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया था रिएलिटी चेकमरीज तो आ गए थे, लेकिन समय पर नहीं खुला था केन्द्र का ताला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मांगा स्टाफ से स्पष्टीकरण, होगी कार्रवाई

आगराJul 12, 2019 / 04:09 pm

धीरेंद्र यादव

Patrika Impact

Patrika Impact

आगरा। पत्रिका की खबर का असर हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही प्रभारी चिकत्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने देर से आने कर्मचारियों का जवाब तलब किया है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं।
यह भी पढ़ें

Reality check Video News: यूपी की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का ये है हाल, यहां तो समय से ही नहीं पहुंच पाते हैं चिकित्सक, रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बंद

समय पर नहीं खुला था स्वास्थ्य केन्द्र
पत्रिका ने शुक्रवार को सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछनेरा का रिएलिटी चेक किया था। इसमें पाया गया कि आठ बजे एक ही स्टाफ मौजूद नहीं था। आठ बजकर 10 मिनट पर सफाई कर्मचारी आया था। पौने आठ बजे मरीज आ गए थे, लेकिन उनकी पंजीकरण नहीं हो पा रहा था, क्योंकि खिड़की बंद थी। स्वास्थ्य केन्द्र पर समयबद्धता नहीं दिखाई दी।
मरीजों की संख्या बढ़ी, भर्ती भी किए जा रहे
इस बारे में डॉ. नंदन सिंह ने पत्रिका को धन्यवाद दिया कि और सुधार का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि विलम्ब से आने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जहां तक उनके समय पर न आने की बात है तो प्रशासनिक कार्य होते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कभी भी बुला लिया जाता है। 24 घंटे भी काम करते हैं। डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहले 150 मरीज प्रतिदिन आते थे और अब 300 से 350 मरीज प्रतिदिन देखे जा रहे हैं। प्रतिदिन 5-10 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। कुत्ता काटे के इंजेक्शन पूरी मात्रा में उपलब्ध है। 120 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए कटिबद्ध और सन्नद्ध है।

Home / Agra / Patrika Impact: स्वास्थ्य केन्द्र पर देर से आने वाले स्टाफ का जवाब तलब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो