scriptनितिन जयराम गडकरी यमुना के शहर में करेंगे नमामि गंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम | Nitin gadkri today program in tajmahal city latest news in hindi | Patrika News

नितिन जयराम गडकरी यमुना के शहर में करेंगे नमामि गंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम

locationआगराPublished: Jan 23, 2019 08:01:21 am

केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री और जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी 1210 करोड़ की सीवर लाइन बिछाने की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

NITIN GADKARI

NITIN GADKARI

आगरा। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री और जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी 23 जनवरी को आगरा आ रहे हैं।वे अपराह्न 2.30 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे। 2.45 बजे तारघर मैदान पर पहुंचेंगे। यहां 1210.83 करोड़ रुपये लागत की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आगरा सीवरेज योजना (आईएंडडी वर्क्स) और आगरा शहर के वेस्टर्न सीवरेज जोन में सीवर लाइन बिछाने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री आए थे

इससे पहले 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर आए थे। उन्होंने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। नितिन गडकरी जनसभा न करके कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
अधूरी पड़ी हैं सीवर लाइन

बता दें कि ताज संरक्षित क्षेत्र (टीटीजेज) के तहत आगरा में सीवर लाइन बिछाई गई थी। पैसे की कमी के करण सीवर लाइन अधूरी रह गईं। तमाम सीवर लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा नहीं गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नितिन गडकरी शाम चार बजे आगरा-मथुरा रोड स्थित समाधिया रिसार्ट में भाजपा के सेक्टर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसमें आगरा मंडल के भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो