scriptLok Sabha Chunav 2019: डिग्री शिक्षकों ने लगाया अड़ंगा, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई | Lok sabha Election Agra college teachers in Allahabad high court | Patrika News

Lok Sabha Chunav 2019: डिग्री शिक्षकों ने लगाया अड़ंगा, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

locationआगराPublished: Apr 09, 2019 07:54:24 am

लोकसभा चुनाव 2019 में डिग्री कॉलेज शिक्षकों की ग्रेड पे एवं गरिमा के अनुरूप ड्यूटी न लगाया जाना मुद्दा बन रहा है।

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 में डिग्री कॉलेज शिक्षकों की ग्रेड पे एवं गरिमा के अनुरूप ड्यूटी न लगाया जाना मुद्दा बन रहा है। आगरा कॉलेज, आगरा के शिक्षकों ने उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में एक याचिका डॉ. गौरव कौशिक एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य याचिका प्रस्तुत की है। याचिका का नम्बर है -C 12161/2019। इस पर सुनवाई मंगलवार को होनी है।
क्या है मामला
पूरे उत्तर प्रदेश में बार-बार शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई जाती है। इससे म शिक्षकों को मानसिक एवम् शारीरिक उत्पीड़न सहन करना पड़ता है। शिक्षकों को अपनी चुनाव ड्यूटी पीठासीन अधिकारी से अपग्रेड कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां चक्कर लगाने पड़ते हैं। याचिका के माध्यम से प्रयास है कि यह मुद्दा एक बार उच्च न्यायालय हमेशा के लिये तय कर दे, जिससे बार-बार इस स्थिति से न गुजरना पड़े।
आज सुनवाई
आगरा कॉलेज, आगरा के शिक्षकों की याचिका पर नौ अप्रैल, 2019 को सुनवाई होनी है। याचिका कोर्ट नंबर 55 में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ एवम् न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल के न्यायालय में पेश होगी।

UP Newsसे जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App h.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो