script

लोकसभा चुनाव से पूर्व देशभर के खत्री आ रहे यूपी के इस शहर में, जानिए क्या करेंगे

locationआगराPublished: Jan 11, 2019 07:17:58 pm

खत्री बन्धु सभा के महामंत्री और जाने-माने कवि दीपक सरीन ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय खत्री जागृति अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।

Lok sabha election, Lok sabha, Khatri bandhu sabha, Khatri bandhu, Khatri, National conference, Deepak sareen, Kavi Deepak

dipak sarin

आगरा। लोकसभा चुनाव से पूर्व खत्री बंधु सभा सक्रिय हो गई है। 12 और 13 जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय खत्री जागृति अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें सामाजिक विषयों पर बातचीत की जाएगी। कयास लगाया जा रहा है कि राजनीतिक चर्चा भी ही सकती है। खत्री बंधु चुनाव के दृष्टिगत कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

परिचय सम्मेलन भी होगा
खत्री बन्धु सभा आगरा (पंजीकृत) के महामंत्री और जाने-माने कवि दीपक सरीन ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय खत्री जागृति अधिवेशन, लोहड़ी व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अधिवेशन कार्यक्रम में भारत के कई राज्यों से खत्री समाज के वरिष्ठजन पधार रहे हैं। लोहड़ी उत्सव के अतंर्गत शाम को कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। परिचय सम्मेलन के तहत खत्री समाज के लड़के -लड़कियों का विवाह हेतु परिचय भी कराया जायेगा। स्थान है- अतुल फॉर्म हाउस, अमर विहार पुलिस चौकी के पास, दयालबाग आगरा।
12 जनवरी के कार्यक्रम

सुबह 10 से 3 खत्री जागृति अधिवेशन
शाम 7 बजे लोहड़ी उत्सव (रंगारंग कार्यक्रम )

13 जनवरी के कार्यक्रम

सुबह 11 बजे परिचय सम्मेलन (बीच में रंगारंग कार्यक्रम भी शामिल)

ट्रेंडिंग वीडियो