scriptभगवान को हम क्यों नहीं देख पाते? | Inspirational Motivational story how to meet God hindi news | Patrika News

भगवान को हम क्यों नहीं देख पाते?

locationआगराPublished: Aug 30, 2018 09:04:12 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

हम यह तो कहते हैं कि ईश्वर प्रकृति के कण-कण में है, लेकिन हम उसे किसी और रूप में देखना चाहते है ,इसलिए उसे कहीं देख ही नहीं पाते।

शिव

शिव

एक धार्मिक व्यक्ति था। भगवान में उसकी बड़ी श्रद्धा थी। उसने मन ही मन प्रभु की एक तस्वीर बना रखी थी।

यह भी पढ़ें

आज का राशिफलः मेष राशि में चन्द्रमा, जानिए क्या होगा प्रभाव और कैसा रहेगा दिन

एक दिन भक्ति से भरकर उसने भगवान से कहा-भगवान मुझसे बात करो,और एक बुलबुल चहकने लगी लेकिन उस आदमी ने नहीं सुना। इसलिए इस बार वह जोर से चिल्लाया-
भगवान मुझसे कुछ बोलो तो और आकाश में घटाएं उमङ़ने घुमड़ने लगी बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी।

लेकिन आदमी ने कुछ नहीं सुना।

उसने चारों तरफ निहारा, ऊपर- नीचे सब तरफ देखा और बोला, -भगवान मेरे सामने तो आओ और बादलो में छिपा सूरज चमकने लगा।
यह भी पढ़ें

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता का साक्षात्कार

पर उसने देखा ही नहीं ।

आखिरकार वह आदमी गला फाड़कर चीखने लगा भगवान मुझे कोई चमत्कार दिखाओ -तभी एक शिशु का जन्म हुआ और उसका प्रथम रुदन गूंजने लगा, किन्तु उस आदमी ने ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें
गोवर्धन में पुलिस पर हमला, दरोगा घायल, पिस्टल छीनने का प्रयास

अब तो वह व्यक्ति रोने लगा और भगवान से याचना करने लगा -भगवान मुझे स्पर्श करो मुझे पता तो चले तुम यहाँ हो, मेरे पास हो, मेरे साथ हो और एक तितली उड़ते हुए आकर उसके हथेली पर बैठ गयी, लेकिन उसने तितली को उड़ा दिया और उदास मन से आगे चला गया।

भगवान इतने सारे रूपों में उसके सामने आया,इतने सारे ढंग से उससे बात की पर उस आदमी ने पहचाना ही नहीं शायद उसके मन में प्रभु की तस्वीर ही नहीं थी।


यह भी पढ़ें

एससी एसटी एक्ट पर वैश्य समाज की सरकार को ललकार, सरकार एक्ट हटाए या खुद हट जाए

सीख

हम यह तो कहते हैं कि ईश्वर प्रकृति के कण-कण में है, लेकिन हम उसे किसी और रूप में देखना चाहते है ,इसलिए उसे कहीं देख ही नहीं पाते। भगवान अपने तरीके से आना चाहते हैं और हम अपने तरीके से देखना चाहते हैं और बात नहीं बन पाती।
हमें भगवान को हर जगह हर पल महसूस करना चाहिए।
प्रस्तुतिः हरिहरपुरी

मठ प्रशासक, मनकामेश्वर मंदिर, आगरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो