scriptजन्म के समय पैर टेढ़े होना पोलियो नहीं, यहां फ्री में कराएं इलाज | Free treatment in District hospital Agra for bad Foot children | Patrika News

जन्म के समय पैर टेढ़े होना पोलियो नहीं, यहां फ्री में कराएं इलाज

locationआगराPublished: Jun 06, 2019 07:48:21 pm

जिला अस्पताल में बुधवार और गुरुवार को ‘क्लीनिक डे’, इस दिन कराएं बच्चों को भर्ती

Free treatment

Free treatment

आगरा। जन्म के समय ही बच्चे के पैर टेढ़े होने जैसी बीमारी को पोलियो समझ कर इलाज न करवाना गलत है। ऐसे परिवारों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को जनपद के जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से मिराकेल फिट इण्डिया के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर क्लबफुट कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यह समझाया कि बच्चे के जन्म के समय अगर उसके पैर टेढ़े हैं तो वह पोलियो नहीं है। इसका इलाज हो सकता है वह भी निःशुल्क।
ये भी पढ़ें – BIG BREAKING: शिवपाल यादव ने सपा में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं से जो कहा, उससे सियासी दलों में मच गई हलचल

a
जन्मजात बीमारी
नुक्कड़ नाटक पेश कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे प्रोग्राम आफीसर अभिनव सिंह ने बताया कि जन्म के समय पैर टेढ़े हुए पीड़ित बच्चे का इलाज कहां, कैसे और किसके माध्यम से निःशुल्क कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम सप्ताह में पांच दिन जिले की सीएचसी और पीएचसी पर भ्रमण करती है, और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम से मिलकर जन्मजात बीमारियों के शिकार बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में क्लीनिक डे के दिन भर्ती कराने के लिए आग्रह करती है। जिले में बुधवार और गुरुवार को क्लीनिक डे का आयोजन किया जाता है। अभिनव ने बताया कि चलने फिरने से लाचार बच्चों को संस्था की तरफ से क्लीनिक डे पर उपकरण (ब्रेसेस) दिये जाते हैं,। जबकि अन्य अस्पतालों में इसके सामान मंगाकर बनाए जाते हैं फिर दिये जाते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में यह ब्रेसेस 3 से 4 हजार रुपये में मिलते हैं।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: योगी सरकार में खनन माफिया का आतंक, यूपी पुलिस के जवान को मारी गोली

b
निःशुल्क इलाज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुडे़ डीईआईसी मैनेजर रमाकान्त शर्मा ने बताया कि जब किसी घर में इस तरह के बच्चे का जन्म होता है तो बच्चे के परिवार वालों को घर और समाज की तरफ से काफी ताने सुनने को मिलते है। परिवार वालों को पता नहीं होता है कि सरकार की तरफ से इस तरह की बीमारियों का इलाज फ्री किया जा रहा है। लोगों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की मदद से इलाज कराये जाने पर मरीज के परिवार वालों को एक भी पैसा नहीं देना पड़ता है। नुक्कड़ नाटक पेश करने वाली टीम में अन्ना मुखर्जी, मनीष कुमार, ऋषि, कौशल, पवन कुशवाहा, सुमित कुमार, पवन कुशवाहा, आयुष कुल श्रेष्ठ, जतिन कुकरेजा आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो