scriptकठिन परिश्रम का इन मेधवियों को मिला बड़ा तोहफा, तो खिल उठे चेहरे, देखें तस्वीरें | Patrika News
आगरा

कठिन परिश्रम का इन मेधवियों को मिला बड़ा तोहफा, तो खिल उठे चेहरे, देखें तस्वीरें

7 Photos
5 years ago
1/7

खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में आगरा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों से योग्यता के आधार पर चयनित 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹5 लाख लगभग की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

2/7

मंगलम सीमेंट के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रेसिडेंट कौशलेश महेश्वरी, जयपुर के साथ समारोह के मुख्य अतिथि व एफमेक के प्रेसिडेंट पूरन डावर ने चयनित मेधावी विद्यार्थियों में से हाई स्कूल के हर छात्र को 11000 व इंटरमीडिएट के हर छात्र को ₹21000 के चेक प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया।

3/7

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूरन डाबर ने इस सेवा कार्य की भूरि भूरि सराहना करते हुए देश के अन्य उद्यमी समूहों से भी शिक्षा दान की ऐसी अनूठी पहल करने की अपील की।

4/7

मंगलम सीमेंट के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रेसिडेंट कौशलेश महेश्वरी ने कहा कि सेवा का यह सिलसिला जारी रहेगा।

5/7

समारोह में उद्यमी एवं समाजसेवी पूरन डाबर को शिक्षा सारथी के अलंकरण से सम्मानित भी किया गया।

6/7

इस दौरान वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग अनूप कुमार वालिया, आगरा क्लस्टर हेड अजीत प्रताप सिंह, जीएम दिल्ली अतुल जौहरी, डीजीएम टेक्निकल राजेश कल्ला, विक्रांत पारिख, दीपांशु, कपिल गर्ग, नरेंद्र सारस्वत, एसएल सिंघानिया व आगरा के सेल्स प्रमोटर एसएन अग्रवाल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 200 डीलर, सभी सेल्स प्रमोटर्स व कंपनी के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

7/7

आगरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों के विद्यार्थियों को दी ₹5 लाख की छात्रवृत्ति

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.