scriptअप्सा का वार्षिक साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक पखवाड़ा शुरू, यहां देखें प्रतियोगिता के परिणाम | Annual literary sports cultural meetin agra drawing competition result | Patrika News

अप्सा का वार्षिक साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक पखवाड़ा शुरू, यहां देखें प्रतियोगिता के परिणाम

locationआगराPublished: Oct 05, 2018 08:11:30 am

Submitted by:

suchita mishra

अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अप्सा का गठन सन् 2009 में किया गया। वर्तमान समय में 45 विद्यालय इस संस्था के सदस्य हैं।

 Prelude public school

Prelude public school

आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा प्रतिवर्ष साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य आगरा शहर के विद्यालयों के छात्रों को परस्पर एक-दूसरे से जोड़ना, उनके व्यक्तित्व का सर्वांगिण विकास करना है। खेलकूद के माध्यम से भाईचारा, सहयोग, एकता जैसे मानवीय गुणों का आरोपण करना है। इसी उद्देश्य में निरन्तर रत ‘अप्सा’ के द्वारा वार्षिक अंतर्विद्यालयी साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक पखवाड़े का आयोजन 4 अक्टूबर 2018 से 16 अक्टूबर , 2018 तक किया जा रहा है। आज पखवाड़े का रंगारंग आगाज प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ।
इन्होंने किया शुभारंभ

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के. पी. सिंह – ए. डी. एम. सिटी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रमेश वर्मा विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग, आर. डी. गर्ल्स कॉलेज, भरतपुर थे। अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील चन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. जी. एस. राना, सिम्बोजिया स्कूल, उपाध्यक्ष डॉ. जी. फादर पॉल थॉनिकल, सेंट पीटर्स कॉलेज, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा सेंट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राणा ( ऑल सेंटस स्कूल), कोषाध्यक्ष अपूर्व त्यागी (कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल तथा अप्सा कार्यकारिणी के सदस्य अनिकेत शर्मा (सेन्ट्रल आगरा पब्लिक स्कूल) स्पर्श बंसल (माउंट लिट्रा जी स्कूल) डॉ. मानवेन्द्र शर्मा (लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल) सुमन लता यादव (श्री आर. एस. पब्लिक स्कूल), अनिमेष दयाल (सनफ्लावर पब्लिक स्कूल) श्री प्रांजल शर्मा (सेंट सी. एफ. एन्ड्रूज स्कूल) डॉ अभिषेक गुप्ता (शांति निकेतन पब्लिक स्कूल) मनीष गुप्ता (एस. एस. कॉन्वेंट सी. सेकेंडरी स्कूल), प्रिल्यूड विद्यालय के निदेशक श्याम बंसल, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या रूपा प्रकाश तथा सम्बद्ध विद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर अप्सा पखवाडे़ का शुभारम्भ किया।
 Prelude public school
चित्रकला प्रतियोगिता

इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता चार वर्गो में – प्राथमिक -( कक्षा एक और दो ) उप कनिष्ठ – कक्षा तीन से पाँच, कनिष्ठ – कक्षा छ से आठ, वरिष्ठ कक्षा नौ से बारह तक के लिए आयोजित की गई। इसमें अप्सा से सम्बद्ध 39 स्कूलों के 780 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए विषय क्रमशः थे- मुक्त विषय, वर्षा ऋतु, भारत के त्योहार, स्मार्ट शहर। अध्यापिका मल्लिका तथा सुश्री प्रेरणा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
क्यों हो रहा आयोजन

अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि अप्सा का गठन सन् 2009 में किया गया। वर्तमान समय में 45 विद्यालय इस संस्था के सदस्य है, जो सी. बी. एस. ई., आई. सी. एस. ई. विद्यालय है। इस पखवाडे़ में 28 विद्यालयों में 27 गतिविधियों का 55 वर्गो में निरंतर बारह दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन अप्सा के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने इसका उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को बताया। उन्होंने अप्सा की कार्यप्रणाली एवं उसके महत्व को बताते हुए कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें एक मंच देना आवश्यक है, जिससे छात्रों के चहुँमुखी व्यक्तित्व का विकास हो। अप्सा के द्वारा विगत 10 वर्षो से इस का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है। मानसिक एवं सांस्कृतिक क्षमताओं को निखारना, एवं भविष्य के उत्कृष्ट नागरिक तैयार करना आदि अप्सा की योजनाएँ बताई। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
 Prelude public school
चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक

1. डॉ. शिवेन्द्र सिंह – रिटायर्ड रीडर, दयालबाग यूनिट।

2. डॉ. इन्दु जोशी विभागाध्यक्ष ड्राइंग एण्ड पेंटिंग आगरा कॉलेज ।

3. श्री मनोज कुमार लेक्चरर (व्याख्याता) ललित कला संस्थान,आगरा।
इस अवसर पर विद्यालय के अक्स बैंड ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से सभी उपस्थित लोगों को करतल ध्वनि के लिए विवश कर दिया। अप्सा के सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। चित्रकला का प्रभारी डॉ. सुनीता शर्मा, सुश्री मोनिका सिंह तथा श्रीमती बबिता रानी रही । चित्रकला प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छे प्रयास किए।
परिणाम

प्राथमिक वर्ग :-

प्रथम – ईशान अग्रवाल – सेंट एण्ड्रूज पब्लिक स्कूल

द्वितीय – एंजल गुप्ता- गायत्री पब्लिक स्कूल

तृतीय – विनय सिंह- सेंट एण्ड्रूज स्कूल

सांनत्वना – मुस्कान मण्डल – गायत्री पब्लिक स्कूल
– शारया सिंह – सेंट सी. एफ. एण्ड्रूज

– खुशी आर्या – सेंट एण्ड्रूज स्कूल

– भावना सिंह – सेंट एण्ड्रूज स्कूल

– पार्श्वी जैन – गायत्री पब्लिक स्कूल

उप कनिष्ठ वर्ग:-
प्रथम – गरिमा सिशोदिया – श्री नेमीचंद एकेडमी

द्वितीय- सानिया बानो – कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल

तृतीय – अदिति जैन- गायत्री पब्लिक स्कूल

सांत्वना – लक्की अग्रवाल – टैंगोर पब्लिक स्कूल
– अंजली सिंह – कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल

– सानिया सिंह – सेंट एण्ड्रूज स्कूल

– देव कुमार सिंह – सेंट सी. एफ. एण्ड्रूज

– दृष्टि गौर – सेंट सी. एफ. एण्ड्रूज
कनिष्ठ वर्ग:-

प्रथम – प्रियांशी राय – सेंट क्लर्स सेकेंडरी स्कूल

द्वितीय – प्रिया गोयल- सेंट एण्ड्रूज स्कूल

तृतीय- शिवम माहोर – गायत्री पब्लिक स्कूल

सांनत्वना – मुस्कान धाकर – सनफ्लावर पब्लिक स्कूल
– सृष्टि भदौरिया – सनफ्लावर पब्लिक स्कूल

– तनिष्का सिंह – गायत्री पब्लिक स्कूल

– राशिका सारस्वत – सेंट सी. एफ. एण्ड्रूज

– गौरव सिंह – श्री नेमीचंद एकेडमी

वरिष्ठ वर्ग:-
प्रथम – राफिया अब्बासी- कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल

द्वितीय – स्नेहा सिंह – ऑल सेंट स्कूल

तृतीय – सोमेन्द्र – माही इंटरनेशनल स्कूल

सांनत्वना – गौरिका बंसल – सेंट एण्ड्रूज स्कूल

– अंजली मेहरा – ऑल सेंट स्कूल
– नंदनी सिंह – सेंट क्लर्स सैं. स्कूल

– फैजी मुरताज- भारतीय विद्यापीठ सीनियर सै. स्कूल

– प्रागया शर्मा – सेंट एण्ड्रूज स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो