scriptपुलिस इस तरह पहुंच जाए तो चौंकिए नहीं, आगरा पुलिस ने शुरू की अनोखी मुहिम | Agra Police Starts Petroling on Cycle | Patrika News
आगरा

पुलिस इस तरह पहुंच जाए तो चौंकिए नहीं, आगरा पुलिस ने शुरू की अनोखी मुहिम

आगरा पुलिस की साइकिल घूमेगी पूरे शहर में, भीड़ भरे बाजारों में साइकिल से गश्त

आगराSep 23, 2018 / 10:07 am

अभिषेक सक्सेना

agra police

पुलिस इस तरह पहुंच जाए तो चौंकिए नहीं, आगरा पुलिस ने शुरू की अनोखी मुहिम

आगरा। एसएसपी ने स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए साइकिलिंग की शुरुआत की थी। शहर की सड़कों पर कई बार एसएसपी अमित पाठक साइकिल लेकर निकल चुके हैं। उनकी साइकिल ने ऐसी धूम मचाई कि आगरा की पुलिस भी साइकिल से शहर में घूम रही है। भीड़ भरे बाजारों में साइकिल से पुलिस की गश्त की जा रही है। इसकी शुरुआत एसपी सिटी प्रशांत वर्मा और एएसपी अभिषेक सिंह ने की है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: व्हाट्सएप, टिवटर और फेसबुक चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, ऐसा किया तो सीधे होगी जेल

up police
रोजाना पुलिस निकलेगी साइकिल से
वैसे तो यूपी डायल 100 की गाड़ियां शहर की सड़कों पर है। वहीं मोटरसाइकिल भी दौड़ रही है। लेकिन, आगरा पुलिस ने एक अनोखी शुरुआत की है। अब पुलिस साइकिल से भी घूमेगी। एसपी सिटी और एएसपी भीड़ भरे बाजारों में अपनी स्क्वाड के साथ साइकिल लेकर निकले। इसमें हमराह समेत छह सदस्य शामिल थे। पुलिस लाइन से निकलने के बाद स्क्वाड कलक्ट्रेट चौराहा से एमजी रोड पर पहुंचा। यहां से हरीपर्वत तक स्क्वाड के साथ एसपी सिटी ने साइकिल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने एमजी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण और पुलिस फोर्स की सक्रियता का हाल भी जाना। एसपी सिटी ने बताया कि अब स्क्वाड शाम को अलग-अलग सर्किल में नियमित रूप से निकलेगा।
सेहत के लिए अच्छी है साइकिलिंग
एसएसपी पहले ही स्वास्थ्य, सेहत के लिए लोगों को जागरूक कर चुके हैं। पुलिस महकमे की अच्छी सेहत के लिए भी साइकिलिंग को बेहतर माना जा रहा है। साइकिल से पुलिस की गश्त को शहर में लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।

Home / Agra / पुलिस इस तरह पहुंच जाए तो चौंकिए नहीं, आगरा पुलिस ने शुरू की अनोखी मुहिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो