scriptABVP ने 832 छात्रों को किया सम्मानित, टुकड़े गैंग के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा | ABVP honored High school Inter graduate students in agra latest news | Patrika News

ABVP ने 832 छात्रों को किया सम्मानित, टुकड़े गैंग के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा

locationआगराPublished: Jul 14, 2019 08:43:07 pm

-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाईस्कूल, इंटर व स्नातक छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।-डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दे़श के लिये बनें।-प्रत्येक कॉलेज कैम्पस में राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर आवाज बुलंद करता रहेगाः मनोज नीखरा।

ABVP

ABVP

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी ABVP) आगरा महानगर ने आगरा शहर की प्रतिभाओं का सम्मान सूरसदन में अपने 70 वें स्थापना दिवस पर किया। 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की स्थापना हुई थी। कुल 832 छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान कहा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टुकड़े गैंग के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा।
ये भी पढ़ें – पुलिस थानों के पास ही चलता है जिस्मफरोशी का धंधा, पूछने पर जानिये क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

ABVP
इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख हरिबोरिकर, नन्दकिशोर पांडेय, मनोज निखरा, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, ललित शर्मा, मानसी वर्मा ने दीप प्रज्वलित व स्वामी विवेकानन्द और मॉ सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया।
ये भी पढ़ें – India rising: 282 सप्ताह से एक ही धुन सवार, अपनी जेब से शहर को रहे संवार, हर शहर में ऐसे लोगों की दरकार

ABVP
डॉक्टर-इंजीनियर देश के लिए बनें
कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता के रूप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख हरिबोरिकर ने कहा कि अभाविप लगातार 70 वर्षो से छात्रों व समाज में राष्ट्रहित की भावना को पहुँचाने के कार्य को कर रहा है। आगे भी जारी रहेगा। ये कार्य करने वाला एक मात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है। प्रतिभा सम्मान समारोह मे आये सभी छात्र छात्राओं को ये समझने कि आवश्यकता है जब आप भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी आदि जो भी बनें, वह अपने लिये मात्र बनकर न रह जाएं, बल्कि अपने दे़श के लिये बनें। छात्र छात्राओं से भी निवेदन किया कि आपको अपने कीमती समय मे से कुछ समय निकाल कर ग़रीब असहाय बच्चों के बीच जाकर शिक्षा देने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें – Gold और silver बहता है यहां की गंदी नालियों में, सुबह तलाश करने वालों की लगती है भीड़, वीडियो

ABVP
एबीवीपी करता है राष्ट्रहित में कार्य
विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्रहित व राष्ट्र हित में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन है क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि अभाविप प्रत्येक कॉलेज कैम्पस में राष्ट्रीय हित की आवाज बुलंद करता रहेगा। टुकड़े गैंग के खिलाफ़ आवाज उठाता रहेगा। केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के निदेशक नन्द किशोर पांडेय ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें – सिफारिश करने पहुंचे थे RSS के नगर संघ चालक, पुलिस ने कर दिया ऐसा हाल, देखें वीडियो

स्वामी विवेकानंद का चित्र भी दिया
आगरा जिले के टॉपर समीर के साथ 832 छात्र छात्राओं को सर्टिफ़िकेट, स्वामी विवेकानन्द का चित्र व स्मृति चिह्न देकर समानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्योम वर्मा ने किया। मंच पर महानगर अध्यक्ष राजेश लवानिया, महानगर मंत्री ललित शर्मा, मानसी वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान निशान्त प्रजापति, महानगर प्रचार प्रमुख शिवम जैन, प्रवीन, पार्थ, शुभम कश्यप, अंकित तिवारी, अविनाश, हेमन्त, दीपक, देवेश, विनायक, महानगर छात्रा प्रमुख आस्था शर्मा, काजल, श्रुति, प्रतिभा, निकेता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो