scriptआखिर समाज ने क्यों किया इतने मेधावियों का एक साथ सम्मान | Why the society did so, so many mercenaries respected together | Patrika News
अगार मालवा

आखिर समाज ने क्यों किया इतने मेधावियों का एक साथ सम्मान

अभा वर्षीय यादव महासभा ने रविवार को समाज ने एक मैरिज गार्डन में समाज की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया।

अगार मालवाSep 17, 2018 / 12:35 am

Lalit Saxena

patrika

अभा वर्षीय यादव महासभा ने रविवार को समाज ने एक मैरिज गार्डन में समाज की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया।

सुसनेर. अभा वर्षीय यादव महासभा ने रविवार को समाज ने एक मैरिज गार्डन में समाज की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया। अतिथि आरडी यादव इंदौर, सदाशिव यादव सरंपच, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष करणसिंह यादव, यादव महासभा जिलाध्यक्ष उदयसिंह यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भेरूसिंह यादव, गोकुलसिंह पटेल खेरिया, हीरालाल यादव बड़ोल नरवल, युवा महासभा जिलाध्यक्ष हिंदूसिंह यादव मंचासीन रहे।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद समाज के वरिष्ठ स्व. नरेंद्र यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दसवीं से 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग, भारतीय सेना व अन्य उच्च पदों पर जाकर समाज का नाम रोशन करने वाली 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी कल्पना पिता शांतिलाल यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया। 12वीं व दसवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के मेधावियों को सुसनेर ब्लॉक इकाई की ओर से 2100 व 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
गत दिनों समाज की ओर से आगर में निकाली गई पालकी यात्रा में प्रथम रही आगर अहीर मोहल्ले की झांकी को 5100, द्वितीय तनोडिय़ा की झांकी को 3100 व तृतीय काशीबर्डिया की झांकी को 2100 रुपए व अखाड़ा नरवल को 3100 रुपए फूल की तोप परसुखेड़ी के संचालकों को भी सम्मानित किया। पालकी यात्रा का आय-व्यय जयनारायण यादव ने रखा।
स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल यादव, युवा महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव, गजेंद्र यादव, देवीसिंह यादव, बद्रीलाल यादव, शिवनारायण यादव, गंगाराम पटेल ने किया। संचालन रामेश्वर यादव अध्यापक व जयनारायण यादव कप्तान ने किया। आभार डॉ. रामकरण यादव ने माना।
कानड़. रविवार सुबह ९ बजे सारंगपुर मार्ग पर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के सामने रोड क्रॉस कर रही एलटी लाइन के जर्जर तार जो वर्षों पुराने हैं, अचानक फाल्ट होकर नीचे गिर गए। कुछ तार मेन रोड पर बीच में लटके रहे। चालू लाइन मे फाल्ट इतना जबर्दस्त था कि ट्रांसफॉर्मर में आग और धुआं निकलने लगा। दुकानों पर खड़े लोग व राहगीर भागने लगे। मनोज जायसवाल, सुनील बीजापरी, गोविंद गुर्जर ने लकड़ी के एक स्टैंड को रोड पर रखकर आने जाने वाले वाहनों को रोका। इधर बिजली कंपनी के कार्यालय में किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो