script

सोयत क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों का चार दशकों का इंतजार खत्म

locationअगार मालवाPublished: Jul 03, 2018 12:47:38 am

Submitted by:

Lalit Saxena

सोमवार को सोयतकलां में सरकारी कॉलेज का औपचारिक शुभारंभ हुआ

patrika

सोमवार को सोयतकलां में सरकारी कॉलेज का औपचारिक शुभारंभ हुआ

सोयतकलां. शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व विकास व चरित्र निर्माण है। इसी की पूर्ति के लिए सोमवार को सोयतकलां में सरकारी कॉलेज का औपचारिक शुभारंभ हुआ। शुभारंभ विधायक मुरलीधर पाटीदार सुसनेर, स्वामी विवेकानंद कॉलेज सुसनेर की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश कुमरावत, आगर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा गौड़, सोयतकलां कॉलेज की इंचार्ज डॉ. समीना कुरैशी रसायन शास्त्र प्रोफेसर, ब्रजमोहन नागर संकुल प्राचार्य संकुल प्राचार्य ने किया।
विधायक पाटीदार ने कहा चार दशकों से इंतजार कर रहे सोयत क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कॉलेज को आदर्श बनाने का प्रयास होगा। जनभागीदारी समिति सुसनेर अध्यक्ष कुमरावत ने कहा विद्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन कर सीट सुरक्षित करें ताकि जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू हो सके। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, मोहन राठौर पार्षद, शिवराजसिंह चौहान अध्यापक, सुनीलकुमार प्रधान, रमेशचंद दांगी जिलाध्यक्ष किसान संघ, द्वारकीलाल पाटीदार, पवन शर्मा, विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी दीपक जाटव, राजकुमार जाटव, गोविंद सोनी मौजूद थे।
परिसर का किया निरीक्षण
संकुल प्राचार्य बृजमोहन नागर ने अतिथियों को नवीन हासे भवन का निरीक्षण करवाया। विधायक पाटीदार ने कहा जल्द से जल्द नवीन हासे परिसर दशहरा मैदान के शेष बचे 3 कमरों का तथा नवीन हासे भवन का जल्दी निर्माण करवाएंगे।
आगर कॉलेज प्राचार्य डॉ गौड़ ने बताया सोयत कॉलेज के लिए 340 सीटें स्वीकृत हुई हैं। कला के लिए 100 सीटें, 80 सीटें बीएससी बायो, 80 सीटें बीएससी मैथ्स व जिले में सबसे अधिक बीएससी कम्प्यूटर के लिए 80 सीटें शामिल हैं। कॉलेज इंचार्ज डॉ. कुरैशी ने बताया कि विभाग ने साइंस में प्रत्येक विषय जैसे बॉटनी, प्राणीशास्त्र, कैमिस्ट्री भौतिकी, गणित ए कम्प्यूटर साइंस के लिए दो-दो प्राध्यापकों के पद स्वीकृत किए हैं। कला विषय में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति, इतिहास, समाजशास्त्र, भूगोल व अर्थशास्त्र आदि के लिए एक-एक पद स्वीकृत किया है। इस प्रकार 19 पद स्वीकृत हुए हैं।
27 करोड़ की लगात से बनेगी बड़ागांव-जीरापुर रोड42 से अधिक गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वित
नलखेड़ा. बड़ागांव से माणा होते हुए सुसनेर-जीरापुर रोड जोड़ तक 38 किमी लंबे सड़क मार्ग का निर्माण 27.71 करोड़ की लागत से होगा। मार्ग के टेंडर होकर कार्य शुरू हो गया है। मार्ग निर्माण होने से कई गांवों के ग्रामीणों को जहां आवागमन में सुविधा होगी, वहीं बारिश में उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़ागांव माणा होते हुए सुसनेर-जीरापुर रोड जोड़ तक बनने वाली सड़क की चौडाई 55 मीटर होगी। सडक की लंबाई 38 किमी होगी। मार्ग बड़ागांव से भैंसोदा, भैंसोदा से नलखेड़ा, नलखेड़ा से धरोला, मोल्याखेड़ी, ताखला, होते हुए माणा ग्राम से सुसनेर-जीरापुर रोड जोड़ तक बनेगा। नलखेड़ा-भैंसोदा मार्ग पर सड़क की साइड नीचे होने से जहां हर पल किसी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था वहीं इस मार्ग पर स्थित स्कूलों के बच्चे जो की जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे थे। उन्हें भी मार्ग के निर्माण के बाद आवागमन में सुविधा हो जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो