script

32 हजार विद्यार्थियों पर भारी गुरुजी की लापरवाही

locationअगार मालवाPublished: Sep 12, 2018 01:46:00 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

आधार कार्ड से जोड़कर विद्यार्थी को मिड-डे-मील व छात्रवृति सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। मगर गुरुजी की लापरवाही का आलम ये है कि जिले में कुल 32 हजार 535 विद्यार्थियों को अब तक आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया है।

churu school education news

churu photo

चूरू.

जिले के 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिलने विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं पर गुरुजी की लापरवाही भारी पड़ रही है। माजरा ये है कि राज्य सरकार के शिक्षा महकमे के एक आदेश के मुताबिक हर विद्यार्थीको आधार कार्ड से जोडऩा जरूरी है।
आधार कार्ड से जोड़कर विद्यार्थी को मिड-डे-मील व छात्रवृति सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। मगर गुरुजी की लापरवाही का आलम ये है कि जिले में कुल 32 हजार 535 विद्यार्थियों को अब तक आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया है। जबकि महकमे की ओर से विद्यालयों को कईबार पत्र जारी कर बच्चों को आधार कार्डसे जोडऩे, लापरवाही बरतने पर तनख्वाह रोके जाने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने तक की चेतावनी दी जा चुकी है। मगर अब तक जिले के हर विद्यार्थीको इस सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है। ऐसे में वंचित विद्यार्थियों को स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं पर आगामी भविष्य में रोक लगने की तलवार लटकी हुई है। विभाग के मुताबिक जिले में नामांकित कक्षा एक से आठ तक के एक लाख 66 हजार 939 में से एक लाख 34 हजार 404 बच्चों को ही आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है।
सरदारशहर में सबसे अधिक वंचित

जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो आधार कार्ड से सबसे अधिक वंचित बच्चे 10 हजार 260 सरदारशहर तहसील क्षेत्र में है। 6972 वंचित बच्चों के साथ बीदासर दूसरे नंबर पर है।
एक पर भी नहीं कार्रवाई
करीब साल भर से अधिक समय से चल रही बच्चों को आधार कार्ड से जोडऩे की कवायद अब तक पूरी तरफसफल नहीं हो सकी है। बार-बार चेतावनी पत्र तो जारी कर दिए गए हैं। मगर अब तक विभागीय अधिकारियों की ओर से एक भी लापरवाह अध्यापक या विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाईतक नहीं की गईहै। ऐसे में इस काम के प्रति लापरवाही के लिए जिम्मेदार अध्यापकों के हौसले बुलंद हैं।
एक नजर आधार से वंचित छात्रों पर

ब्लॉक नामांकित जुड़े वंचित
चूरू 20361 18325 2036
राजगढ़ 23826 19550 4276
तारानगर 18680 17535 1145
सरदारशहर 37662 27402 0260
ब्लॉक नामांकित जुड़े वंचित
रतनगढ़ 26367 20469 5898
सुजानगढ़ 22495 20547 1948
बीदासर 17548 10576 6972
कुल 166939 134404 32535
हर योजना को आधार कार्ड से जोड़ दिया है। जो बच्चे आधार से लिंक नहीं है। उनका पोषाहार तक रोका जा सकता है। आधार कार्ड से जोडऩे की अंतिम तारीख सितंबर में है। अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
विजयपाल धुआं, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी, डीईओ प्रारंभिक, चूरू

ट्रेंडिंग वीडियो