scriptजिलेवासियों को आज मिलेगी 20 करोड़ की सौगात | Districts will get Rs 20 crore worth of today | Patrika News

जिलेवासियों को आज मिलेगी 20 करोड़ की सौगात

locationअगार मालवाPublished: Feb 13, 2019 12:00:55 am

Submitted by:

Lalit Saxena

बड़ौद रोड पर करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित २०० बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भवन एवं ट्रामा सेंटर का लोकार्पण बुधवार दोपहर 12 बजे ।

patrika

बड़ौद रोड पर करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित २०० बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भवन एवं ट्रामा सेंटर का लोकार्पण बुधवार दोपहर 12 बजे।

आगर-मालवा. बड़ौद रोड पर करीब २० करोड़ रुपए की लागत से निर्मित २०० बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भवन एवं ट्रामा सेंटर का लोकार्पण बुधवार दोपहर 12 बजे समारोह पूर्वक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा। सीएमएचओ डॉ. बीएस बारिया ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि सांसद राजगढ़-सुसनेर रोड़मल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया, विधायक आगर मनोहर ऊंटवाल, विधायक सुसनेर विक्रमसिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला जायसवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस बाबूलाल यादव विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे।
लोकार्पण के बाद जिलेवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं जिला मुख्यालय पर मिलने लगेगी। पिछले १ वर्ष से लोकार्पण की राह देख रहे जिला अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर को हरी झंडी मिल गई है। प्रशासनिक स्तर पर बकायदा लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। नए भवन में अस्पताल शिफ्ट हो जाने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी।
वर्ष २०१३ में जिला बनने के बाद बड़ौद रोड पर जिला अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर भवन निर्माण कार्य वर्ष २०१५ मेें आरंभ हुआ था। बजट के अभाव में यह कार्य लंबित हो गया और वर्ष २०१८ में पूर्ण हो पाया। नए भवन निर्माण कार्य में हुई देरी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को परेशानी के रूप में भुगतना पड़ा। वर्तमान जिला अस्पताल परिसर में स्थानाभाव होने के कारण न तो मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं मिल पा रही थी और न ही मरीजों को उपचार कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पलंग मिल पा रहे थे।
जिला अस्पताल का वर्तमान भवन भूलभुलैया होने के कारण डॉक्टरों को तलाशना भी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रहा था। नए भवन में जिला अस्पताल शिफ्ट हो जाने के बाद अधिकांश समस्याओं और परेशानियों का स्वत: ही निराकरण हो जाएगा। तमाम डॉक्टर एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। इससे मरीजों को यह सहूलियत होगी कि आगर के जिला अस्पताल में आखिरकार डॉक्टर कितने पदस्थ हैं।
मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
जिला अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का निर्माण करीब २० करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। विशाल क्षेत्रफल में निर्मित इस परिसर को सुरक्षित रखने के लिए चारो ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई गई है। अस्पताल के अंदर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरण भी स्थापित किए जा रहे हैं। हालांकि डाक्टरों की कमी एवं ट्रामा सेंटर में पर्याप्त संसाधनों की कमी से जूझना भी पड़ेगा।
प्रभारी मंत्री जयवद्र्धन सिंह आज शहर में
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयवद्र्धनसिंह आज जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री आज सुबह 9 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12 बजे आगर पहुंचेंगे। नवीन जिला चिकित्सालय के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे से जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह (मौलाना अबुल कलाम आजाद एज्यूकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी) में भाग लेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे मां बगलामुखी के दर्शन करने नलखेड़ा पहुंचेंगे। दर्शन के बाद शाम 5 बजे नलखेड़ा नवीन उत्कृष्ट विद्यालय भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। नलखेड़ा से रात्रि 7 बजे राघौगढ़ के लिए रवाना होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो